आदर्श इन्टरप्राइजेज के डायरेक्टर के साथ हुई लूट और दुकान पर हुई चोरी का पर्दाफाश

826

नीमच से इकबाल हुसैन की रिपोर्ट

नीमच: शहर के प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान आदर्श आदर्श इन्टरप्राईजेस के मालिक मुकेश राजहंसानी के साथ लुट और आदर्श इन्टरप्राईजेस में हुई चोरी की घटना का खुलासा पुलिस ने किया।मामले में दोनों ही धटनाओं के आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार किया।चोरी की वारदात को अंजाम देने में दो बाल अपचारी सहित 05 आरोपीयों को गिरफ्तार किया।वहीं लूट एवं चोरी गया लगभग 02 लाख 75 हजार सहित घटना में उपयोग की गई मोटरसाइकिल बरामद की।

पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नीमच केंट अजय सारवान के नेतृत्व में पुलिस ने 22.सितम्बर.2021 की रात्रि में आदर्श इन्टरप्राईजेस नीमच के मालिक के साथ हुई लूट एवं दिनांक 13.जनवरी.2022 की मध्य रात्रि आदर्श इन्टरप्राईजेस नीमच सिटी रोड़ नीमच में हुई चोरी की वारदात में लूट एवं चोरी गया सामान बरामद कर 02 बाल अपचारी सहित 05 आरोपियों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है।

*क्या था मामला*

1. 22.सितम्बर.2021 की रात्रि लगभग 10 से 11 बजे के मध्य फरियादी मुकेश राजहंसानी निवासी भागेश्वर मंदिर के पास नीमच अपनी फर्म आदर्श इन्टरप्राईजेस नीमच सिटी रोड़ नीमच को बंद कर के जाने के दौरान अज्ञात आरोपियों द्वारा मोटरसाइकल से आकर भागेश्वर मंदिर के पास गली में फरियादी से रूपयों से भरा बैग छिन कर भाग गये थें। घटना पर पुलिस थाना नीमच केंट पर अपराध क्रमांक 471/21 धारा 392, 394 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।

2. 13.जनवरी.2022 की मध्य रात्रि नीमच सिटी रोड़ नीमच स्थित आदर्श इन्टरप्राईजेस में अज्ञात चोरो द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए लगभग 2,50,000/- रूपयें के सिगरेट, बिड़ी, पान मसाले के पैकेट एवं दुकान में रखे चांदी के सिक्के चोरी कर लिये गये।घटना पर फरियादी मुकेश राजहंसानी निवासी भागेश्वर मंदिर के पास नीमच द्वारा 29.जनवरी.2022 को पुलिस थाना नीमच पर रिपोर्ट किए जाने पर पुलिस थाना नीमच केंट पर अपराध क्रमांक 60/22 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था।

पुलिस द्वारा फरियादी मुकेश राजहंसानी के साथ घटित लूट की वारदात एवं दुकान में हुई चोरी की वारदात के प्रकरण में अज्ञात आरोपियों की पड़ताल हेतु मुखबिर तंत्र लगाएं तथा लूट तथा चोरी की वारदात के स्थान एवं उसके आसपास क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों को वीडियों फुटेज को खंगालने पर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उक्त दोनों वारदातों में आरोपी तेजु पिता रामदयाल राठौर निवासी बगीचा नम्बर 10 एवं उसके साथ रहने वाले 02 अन्य साथी शामिल है, सूचना पर पुलिस द्वारा तेजु पिता रामदयाल राठौर उम्र 20 वर्ष निवासी बगीचा नम्बर 10 को पकड़कर पूछताछ करने पर दोनों वारदातों को अपने साथ रहने वाले साथियों के साथ अंजाम देना स्वीकार किया तथा चोरी किया हुआ माल तुषार पिता अशोक कुमार जैन एवं नुरबानों पति अयुब खान को बैचना कबूल किया।पुलिस ने मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में उपयोग की गई मोटरसाइकिल एवं लूट तथा चोरी गया लगभग 02 लाख 75 हजार आरोपियों की निशानदेही से बरामद किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

-1. तेजु पिता रामदयाल राठौर उम्र 20 वर्ष निवासी बगीचा नम्बर 10 नीमच

2. तुषार पिता अशोक कुमार जैन उम्र 24 वर्ष निवासी इन्द्रानगर विस्तार नीमच

3. नुरबानों पति अयुबखान उम्र 33 वर्ष निवासी एकता कालोनी नीमच

एवं 02 बाल अपचारी

*सराहनीय भूमिका*

कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अजय सारवान,उप निरीक्षक शब्बी मेंव ,सउनि कैलाश कुमरे,प्रधान आरक्षक नीरज प्रधान,प्रधान आरक्षक आदित्य गौड़,प्रधान आरक्षक अजित सिंह,आरक्षक शबाना खान, आरक्षक लक्की शुक्ला,आरक्षक राजेन्द्र सिंह,आरक्षक अविनाश शर्मा,आरक्षक विशाल नागर, आरक्षक राजेश भाटी एवं सायबर सेल से प्रधान आरक्षक प्रदीप शिन्दे एवं आरक्षक लखन प्रताप सिंह की सराहनीय भूमिका रही।