The rumor of BJP leader’s kidnapping turned out to be different: BJP नेता के किडनैप की अफवाह से मचा हड़कंप

1073

रतलाम. जिले की जावरा तहसील के कस्बे ढोढर के बाजार में भरी दोपहर को उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक भाजपा के युवा नेता विवेक पोरवाल को उनके निवास के सामने से एक फोर व्हीलर में आए कुछ लोग उठाकर ले गए।
भाजपा युवा नेता के अपहरण की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर फैलीं तो चर्चाओं का बाजार गरमा गया तथा क्षेत्र में हड़कंप मच गया। कुछ समय बाद जब भाजपा के नेताओं एवं परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया तो मामला कुछ और ही निकला।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विवेक पोरवाल को उनके घर के सामने से सिविल ड्रेस में उठाने आए लोग अपहरणकर्ता नहीं होकर ग्वालियर पुलिस थी। जो विवेक को सितंबर माह के एक आपराधिक मामले में पकड़ कर ले गई है। विवेक पोरवाल ग्वालियर में पकड़े गए डोडा चुरा के एक मामले में सह आरोपी बताया जा रहा हैं।

बता दें कि विवेक पोरवाल भाजपा के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक और भाजपा नेता एवं पूर्व जिलाध्यक्ष स्वर्गीय प्रहलाद पोरवाल के बेटे हैं।

क्या कहते हैं एसपी

विवेक पोरवाल को ग्वालियर पुलिस ने किसी आपराधिक मामले में हिरासत में स्थानीय पुलिस को सूचना देकर लिया हैं।प्रकरण की जानकारी ग्वालियर पुलिस ही दें सकती हैं।
– अभिषेक तिवारी एसपी रतलाम