The Sabarmati Report: मुख्यमंत्री, मंत्री और सांसद-विधायक आज ओपन एयर थियेटर में देखेंगे साबरमती की रिपोर्ट

121

The Sabarmati Report: मुख्यमंत्री, मंत्री और सांसद-विधायक आज ओपन एयर थियेटर में देखेंगे साबरमती की रिपोर्ट

भोपाल. मध्यप्रदेश सरकार ने द साबरमती रिपोर्ट को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य और भाजपा के सांसद-विधायक साथ मिलकर बुधवार शाम को लेक व्यू अशोका में एमपी टूरिज्म के ओपन एयर थियेटर में द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखेंगे।

मुख्यमंत्री कल शाम को कैबिनेट बैठक के बाद शाम साढ़े सात बजे द साबरमती रिपोर्ट फिल्म मंत्रियों के साथ देखेंगे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का कहना है कि अतीत की घटनाओं को तथ्यपरक रुप से फिल्म में प्रदर्शित किया गया है। इस फिल्म को अधिक से अधिक लोग देख सके इसलिए मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश में इस फिल्म के प्रदर्शन पर टैक्स से छूट प्रदान की है। छत्तीसगढ़ और हरियाणा सरकार ने भी द साबरमती रिपोर्ट कों टैक्स फ्री किया है। मध्यप्रदेश के सभी नागरिक इसे सिनेमाघरों में रियायती दरों पर देख सकेंगे।