आदिवासी छात्रा से Satna Collector इतने प्रभावित हुए कि स्कूल में जमीन पर बैठकर ही उससे बात की

939

Satna: सतना कलेक्टर अजय कटेसरिया आज सतना के स्कूलों का जायजा लेने निकल पड़े। इस औचक निरीक्षण के दौरान वे दुर्गापुर विद्यालय पहुँचे और प्रधानाचार्य व शिक्षकों से बातचीत की व उनकी समस्याओं को सुना। स्कूल में पढ रहे बच्चों से भी बात की। उसी स्कूल में पढ़ रही बच्ची राधारानी आदिवासी से वे काफ़ी प्रभावित हो गए क्योंकि उस बच्ची ने 9 अंक से सही भाग कर के दिखाया। 2011 बैच के IAS अधिकारी ने स्कूल में जमीन में बैठकर ही छात्रा के साथ बातचीत की एवं उसकी कॉपी देखी। स्कूल में मिलने वाले खाने के बारे में भी पूछा।

फरवरी 2020 में सतना कलेक्टर के तौर पर ज्वायन करने के बाद उनके एक ऐलान की चर्चा पूरे प्रदेश में हो गई थी जिसमें उन्होंने कहा था कि अब से कोई भी फाइल बंगले नहीं जाएगी, इसके लिए वे दो घंटे देर तक कार्यालय में रुकेंगे पर फाइल ऑफिस में निपटेगी।
दरअसल, यह बात फ़रवरी 2020 की है जब नवागत कलेक्टर कटेसरिया के पास ओएस राजेन्द्र खरे पहुंचे। उन्होंने अपना परिचय कलेक्टर को दिया और पूछा कि जो भी फाइलें आईं है उन्हें बंगले भेजना है क्या सर? इस पर कलेक्टर ने सीधा जवाब देते हुए कहा कि कोई भी फाइल बंगला नहीं जाएगी।भले दो घंटे अतिरिक्त बैठना पड़े लेकिन फाइल ऑफिस में ही निपटेगी। उनके इस बयान की चर्चा पूरे प्रदेश में जमकर चर्चा हुई थी।