
बड़वानी जिले में हुआ दूसरा देहदान,मानवता की मिसाल बने 76 वर्षीय देह दानी जोशी को पुलिस जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर
बड़वानी: बड़वानी में अगर जोशी परिवार की आंखों में आंसू थे तो उनके मोहल्ले से लेकर शहर की गलियों में जोशी के देहदान का संकल्प लेने और उसे पूरा करने वाले उनके परिजनों के प्रति रहवासियों के गमजदा चेहरों पर कृतज्ञता से लेकर शोक संतृप्त भाव के साथ सराहना मौजूद थी।
लगभग 76 वर्षीय देहदानी प्रवीण जोशी की दान की देह से मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स कई सालों तक चिकित्सा की स्टडी कर सकेंगे। मृत देह की सरंचना से शारीरिक विज्ञान का अध्ययन कर डाक्टर बन कर भविष्य में हजारों मरीजों का इलाज कर सकेंगे।
इसी वजह से मानव धर्म की सेवा करने वाले देहदान को सर्वश्रेष्ठ दान मान कर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार ने देहदानी को राजकीय सम्मान देने के लिए गार्ड ऑफ ऑनर देने का फैसला लिया है। सरकार के इस फैसले के बाद बड़वानी में दूसरी बार देहदानी को साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
देहदान के पीछे अजित जैन मित्र मंडल,रोटरी क्लब, और इंदौर के मुस्कान ग्रुप सहित इंदौर जिला प्रशासन की बड़ी भूमिका रही है । इन्ही के संयुक्त प्रयासों से बड़वानी में दूसरा देहदान सम्भव हो सका। गुरुवार को सुबह 76 वर्षीय देहदानी प्रवीण जोशी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। यह राजकीय सम्मान सुबह 9:30 बजे शहर के पाटी नाका टीन शेड स्थित उनके निवास पर दिया गया।
दानवीर प्रवीण जोशी का निधन बुधवार रात अधिक उम्र संबंधी परेशानियों के कारण हुआ था। उन्होंने जीवित रहते ही देहदान का संकल्प ले रखा था। समाजसेवी अजीत जैन ने उनकी मृत्यु के बाद इस संकल्प को पूरा करने का फैसला किया। श्री जैन ने बताया कि गुजरात निवासी प्रवीण जोशी पिछले तीस सालों से बड़वानी में अकेले रह रहे थे और 2010 से उनके संपर्क में थे। प्रवीण जोशी हाथों में मेहंदी के छापे लगाने का कार्य करते थे। स्व. जोशी का पार्थिव शरीर सुखसागर कॉलेज जबलपुर भेजा जाएगा। पार्थिव देह को श्रद्धांजलि देने सीएमएचओ बड़वानी सुरेखा जमरे, बड़वानी टीआई दिनेश सिंह कुशवाह, आरआई श्री चेतन बघेल सहित रोटरी क्लब के अध्यक्ष अशोक दोषी, आर के जैन, डॉ.आर सी चोयल, डॉक्टर पहाड़िया, सियाराम मोरे मौजूद थेk।





