संत समागम से श्री महाकाल लोक में बनेगा सिंहस्थ का नजारा

संतो की पैशवाई के साथ प्रारंभ होगा पांच दिवसीय संत सम्मेलन, सिंहस्थ 2028 की रुपरेखा पर होगा विमर्श, चारधाम मंदिर में आयोजन तैयारियां पूर्ण

692

संत समागम से श्री महाकाल लोक में बनेगा सिंहस्थ का नजारा

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन । पांच दिवसीय संत सम्मेलन, रामकथा और रासलीला का भव्य आयोजन श्री महाकाल लोक के पास स्थित चारधाम मन्दिर के महामंडलेश्वर शांति स्वरूपानंद गिरी महाराज की पावन निश्रा में आयोजित किया जा रहा है ।
इस धार्मिक कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर आज 13 दिसंबर सुबह 9 बजे विशाल शोभायात्रा सामाजिक न्याय परिसर से प्रारंभ होकर चारधाम मंदिर पहुंचेगी।

13 दिसम्बर से 17 दिसंबर तक इस संत सम्मेलन में रामकथा एवं रासलीला का विराट मंचन किया जाएगा। अयोजन में संत समाज के प्रतिनिधि के रूप में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी आमंत्रित किया गया है। स्वामी अखंडानंदजी की 55वीं पुण्य तिथि पर आयोजित किये जा रहे इस संत सम्मेलन में आने वाले संतो की शोभा यात्रा निकाली जाएगी। महोत्सव में महामंडलेश्वर 1008 युगपुरुष स्वामी परमानंद गिरि महाराज, साध्वी माँ ऋतुम्भरा, माँ अमृतानंदमयी मूर्ति, स्वामी रामदेव जी, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंदपुरी जी महाराज, सचिव महंत हरिगिरि जी महाराज, गीता मनीषी महामण्डलेश्वर श्री ज्ञानानंद जी महाराज (कुरूक्षेत्र), महामण्डलेश्वर साध्वी निरंजन ज्योति, महामण्डलेश्वर स्वामी साक्षी महाराज सांसद उ.प्र. (उन्नाव), सहित कई महामंडलेश्वर, मंडलेश्वर, महंत, संतजन शामिल होंगे ।

WhatsApp Image 2022 12 13 at 1.09.42 AM

13 दिसंबर को एक शोभायात्रा पेशवाई के रूप में प्रातः 9 बजे सामाजिक न्याय परिसर आगर रोड से प्रारंभ होगी जिसमें सैकड़ों महिलाएं अपने सर पर कलश रखकर आगे-आगे चलेंगी, धर्म ध्वजा, बैंड बाजे के साथ निकलने वाली इस पेशवाई में बग्गियों पर साधु-संत, मंडलेश्वर, महामंडलेश्वर विराजित रहेंगे। यह शोभायात्रा सामाजिक न्याय परिसर से देवासगेट, मालीपुरा, दौलत गंज, नई सड़क, सतीगेट, सराफा, गोपाल मन्दिर, पटनी बाजार, गुदरीबाजार, चौबीस खम्बा से होते हुए चारधाम मन्दिर पंहुचेगी। स्वामी शांति स्वरूपानंद महाराज ने कहा कि साधु संतों का नगर में आना ही पेशवाई समान होता है और फिर यहां पर तो इतने बड़े बड़े साधु संत आ रहे हैं एक एक साधु-संत एक एक सागर के समान है, हम सिंहस्थ के समान पेशवाई निकाल कर संतो का अभिनंदन करेंगे । मां शिप्रा तो प्रवाहमान नहीं है। लेकिन गंगा और नर्मदा जैसे कल कल मधुर स्वर इस महा संतसमागम में 13 से 17 दिसंबर तक सुनाई देंगे। यह आयोजन उज्जैनी में अर्धकुम्भी सा आभास देता प्रतीत होगा ।

WhatsApp Image 2022 12 13 at 1.09.41 AM

राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री सहित कई वीवीआईपी होंगे शामिल

भव्य रामकथा और रास लीला के साथ हो रहे पांच दिवसीय संत सम्मेलन के इस महते अयोजन में मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य सत्यनारायण जटिया, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, अध्यक्ष तीर्थ एवं मेला प्राणिकरण माखन सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा वी.डी. शर्मा, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, वित्त एवं प्रभारी मंत्री उज्जैन जगदीश देवड़ा, स्थानीय सांसद अनिल फिरोजिया एवं विधायक, केंद्रीय मंत्री एवं राज्य सरकार के मंत्रीगणों सहित भाजपा एवं संघ के कई वरिष्ठ पदाधिकारी शिरकत करेंगे ।

कार्यक्रम संयोजक विधायक पारस जैन एवं चारधाम मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक प्रजापत ने सभी धर्मप्राण जनता से कार्यक्रमों में उपस्थित होने का आग्रह किया ।