सास संग भागे दामाद की हुई गिरफ्तारी ,सास संग शादी करने की दामाद ने रखी कौन सी शर्त?

971

सास संग भागे दामाद की हुई गिरफ्तारी ,सास संग शादी करने की दामाद ने रखी कौन सी शर्त?

                  सास ने बताई दामाद संग भागने की असल वजह

अलीगढ़ में सास और दामाद की लव स्टोरी में ट्विस्ट आ गया है। महिला अनीता के पति ने कहा कि उसके लिए घर के दरवाजे अब हमेशा के लिए बंद हो गए हैं। इस अजीब मामले में पूरे इलाके में चर्चाएं तेज हैं.अब सास और दामाद दोनों गिरफ्तार हो चुके हैं. वहीं अब सास से साफ शब्दों में बोल कि वो अपने पति नहीं बल्कि अब दामाद के साथ ही रहेगी.

अलीगढ़ से फरार सास-दामाद की जोड़ी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है. दोनों ने अपने फैसले को सही बताया है. कहा कि दोनों अब साथ में ही रहना चाहते हैं. होने वाली सास संग भागे दामाद राहुल ने कहा कि मैं इनसे शादी करने को तैयार हूं. बाकी इनकी मर्जी है.

Aligarh Saas Damad love story news 2025 04 e4e481ec5df56e2fc015d687093277fb

दामाद राहुल ने कहा- सास पर मेरी नीयत खराब नहीं हुई. इनका पति इन्हें टॉर्चर करता था. मारता-पीटता था और गंदी-गंदी गालियां देता था. ये पति से इतना परेशान हो चुकी थीं और घर वाले भी इनके सपोर्ट में नहीं थे. फिर मुझसे बात शुरू हुई तो इन्होंने मुझे सबकुछ बताया. मैं तो 6 अप्रैल को भी शॉपिंग के लिए निकला था, तभी इनका फोन आया और बोलीं कि मैं मर जाऊंगी अगर तुम मुझे लेने नहीं आए तो. मैं बस इसीलिए गया था कि कहीं ये कुछ गलत कदम न उठा लें.

राहुल ने बताया- हम दोनों कासगंज में मिले. फिर 7 अप्रैल को मुजफ्फरपुर पहुंचे. जब हमें पता चला कि पुलिस हमें ढूंढ रही है तो हमने सोचा क्यों न हम खुद ही सरेंडर कर दें. तब हम दादों थाने पहुंचे. शादी करने की बात पर राहुल बोला- सब कुछ इनपर निर्भर करता है, ये चाहें तो मैं इनसे शादी करने को तैयार हूं. जैसा ये कहेंगी वैसा होगा. शर्त बस ये है कि इसमें इनकी मर्जी होनी चाहिए. मैं तो इनके साथ ही रहना चाहता हूं. उम्र से कोई फर्क नहीं पड़ता.

सास अपना देवी ने बताया- मेरे पति को मेरा दामाद के साथ बात करना पसंद नहीं था. एक बार तो उसने यह तक कह दिया कि तुम राहुल के साथ ही भाग जाओ. अब कोई पति ऐसा लांछन लगाएगा तो पत्नी पर क्या बीतेगी. फिर मैंने ये सब बातें राहुल से बताई. राहुल बहुत अच्छा है. उनसे मेरी मजबूरी को समझा. हम दोनों ने आपस में फैसला किया कि अब साथ में ही रहना है. घर से भागने के बाद हम दोनों की मुलाकात कासगंज में हुई.

यहां से हम दोनों बस के द्वारा बरेली पहुंच गए. यहीं से हम लोगों ने बिहार की बस ली और बिहार के मुजफ्फरपुर पहुंच गए. वहां होटल में रह रहे थे. राहुल कामकाज ढूंढ रहा था, ताकि हम लोगों का गुजर-बसर हो सके. दो दिन पहले हमने अपने मोबाइल ऑन किया था. सोशल मीडिया पर पता चला कि पुलिस हम दोनों को उत्तराखंड में तलाश रही है. चूंकि पुलिस हमारा पीछा कर रही थी, ऐसे में बचकर कहां जाते. हमने थाने में सरेंडर करने का फैसला किया. हम लोग बस में सवार होकर मुजफ्फरपुर से दिल्ली पहुंच गए. दिल्ली से भी बस में बैठकर अलीगढ़ आए और राया कट पर उतरकर वहां से एक किराए पर गाड़ी करके थाने पहुंच गए. सास ने कहा- मैं राहुल को अपना पति मान चुकी हू. अब वही मेरा पति है, जितेंद्र नहीं.

घर से 200 रुपये लेकर निकली

16 अप्रैल को दामाद संग फरार होने वाली सपना  देवी की बेटी शिवानी की राहुल शादी होनी थी, लेकिन शादी से पहले ही सास दामाद के साथ घर से नकदी, जेवरात लेकर गायब हो गई थी. पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी. आरोप है कि सास अपना अपने साथ शादी के पांच लाख की कीमत के जेवरात और साढ़े तीन लाख रुपए कैश भी ले गई. हालांकि सास अपना कहना है कि घर से सिर्फ मोबाइल और 200 रुपए लेकर निकली थी. गहने लेकर जाने की बात गलत है.

Son in Law & Mother in Law Custody : फरार दामाद-सास 10 दिन बाद अलीगढ़ पहुंचे, थाने में सरेंडर, दोनों से अलग-अलग पूछताछ!