नई दिल्ली: एक नए तकनीकी युग की शुरुआत करते हुए, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नई दिल्ली के प्रगति मैदान भारतीय मोबाइल कांग्रेस का उद्धाटन किया. इसके बाद उन्होंने 5जी सेवाओं का शुभारंभ किया. इस दौरान आईटी मंत्री अश्वनी वैष्णव रिलायंस जियो की ओर से मुकेश अंबानी, एयरटेल के सुनिल मित्तल और वोडाफोन के कुमार मंगलम बिड़ला भी उपस्थित रहे.
जियो और एयरटेल भारत में 5G सर्विसेस लॉन्च करने वाली पहली कंपनियां होंगी. शुरुआत में चुनिंदा शहरों में ही 5G सर्विस मिलेगी, जिसका विस्तार अगले साल तक किया जाएगा.दिल्ली के प्रगति मैदान में पीएम मोदी ने इस मोबाइल कांग्रेस का उद्घाटन किया।
उनके साथ इस मौके पर केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव भी रहे। कार्यक्रम में पीएम के साथ मुकेश अंबानी भी थे। वे लोग जब रिलायंस जियो वाले सेक्शन के पास पहुंचे तो वहां जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने उन्हें वहां इस बारे में डिटेल में जानकारी दी।
इंडिया मोबाइल कांग्रेस एक से चार अक्टूबर तक चलेगी। एक अक्टूबर, 2022 को इस कार्यक्रम में क्या कुछ हुआ, देखिएः
जियो पवेलियन में पीएम ने ट्रू 5जी उपकरण देखे। उन्होंने जो चश्मा पहना, वे ‘जियो-ग्लास’ (Jio Glass) था। पीएम ने इसके अलावा जियो के युवा इंजीनियरों की एक टीम की ओर से एंड-टू-एंड 5जी तकनीक के स्वदेशी विकास को भी समझा। अरबपति मुकेश अंबानी ने इस दौरान कहा कि जियो दिसंबर 2023 तक पूरे भारत में 5जी टेलीफोनी सेवाएं शुरू करेगी।
प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम में 5जी सेवाएं भी लॉन्च कीं। उन्होंने रिमोट का बटन दबाकर सर्विसेज का आगाज किया। फाइव जी टेक्नोलॉजी आने के बाद नेट स्पीड से लेकर कॉलिंग-गेमिंग पहले के मुकाबले और आसान हो जाएगी। पीएम ने इस दौरान बच्चों से भी संवाद किया।