युवती की हत्या के मामले का SP ने किया खुलासा, मामला प्रेम प्रसंग का, प्रेमी ने ही हत्या को दिया था अंजाम

749

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट 

बड़वानी-राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मोरगुन में दो दिन पूर्व मिली 19 वर्षीय युवती की लाश का मामला पुलिस ने किया खुलासा, विवाहित प्रेमी ने दिया था घटना को अंजाम, आरोपी हिरासत में

बड़वानी- राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मोरगुन में दो दिन पूर्व मिली 19 वर्षीय युवती की लाश के मामले में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने खुलासा करते हुवे बताया के मामला प्रेम प्रसंग का था, उसी के चलते युवती की हत्या हुई है। पुलिस अधीक्षक शुक्ला ने बताया के एक माह बाद मृतिका युवती की शादी होने वाली थी इसी बात को लेकर युवती की उसके प्रेमी से तकरार चल रही थी और आवेश में आकर प्रेमी ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने हत्या के आरोपी युवती के प्रेमी को गिरफ्तार भी कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा करते हुए बताया कि युवती की मौत पहले ही संदेहास्पद लग रही थी। पीएम रिपोर्ट में गले पर कुछ निशान मिले थे जिससे पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था। साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने अजय उर्फ कालू बंजारा जो मोरगुन का ही रहने वाला है आरोपी का मृतक युवती से संपर्क बना हुआ था ओर उसने घटना वाले दिन युवती को मिलने बुलाया था और किसी बात को लेकर उन दोनों के बीच तकरार हुई और आवेश में आकर आरोपी ने युवती की गला दबाकर हत्या कर दी।

आरोपी के पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड है जिसमें वह 6 माह तक जेल काट चुका है। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर 302 में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। मृतक युवती के भाई ने पुलिस की कार्यवाही को बधाई देते हुए आरोपी पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर फांसी की सजा दिए जाने की मांग की है।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, सुभाष बघेल-

 

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, दीपक कुमार शुक्ला (पुलिस अधीक्षक)-