आंचलिक पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष टाक को पत्रकारों की समस्या और विधायक को जिले की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया!

खरगोन में आंचलिक पत्रकार संघ के दीपावली मिलन समारोह में पत्रकारों ने उठाईं जनहितैषी मांग!

190

आंचलिक पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष टाक को पत्रकारों की समस्या और विधायक को जिले की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया!

Khargone : आंचलिक पत्रकार संघ का दीपावली मिलन समारोह रविवार को खंडवा रोड़ स्थित होटल राधे गोपाल में आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक बालकृष्ण पाटीदार, एसडीएम विरेन्द्र कटारे, अध्यक्षता आंचलिक पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश टाक ने की। प्रारम्भ में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। पश्चात अतिथियों का अभिनन्दन किया गया। अपने उद्बोधन में विधायक बालकृष्ण पाटीदार ने पत्रकारों तथा खरगोन की समस्याओं को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया। प्रदेश अध्यक्ष रमेश टाक ने कहा कि आंचलिक पत्रकार संघ पत्रकारों की समस्याओं को लेकर हमेशा सजग रहा हैं। समय-समय पर हम सरकार का ध्यान पत्रकारों की समस्याओं पर दिलाते रहे हैं। हमारी सरकार से मांग है कि प्रदेश के जिन जिलों में प्रेस क्लब के लिए भवन और पत्रकार कॉलोनी नहीं है वहां प्रदेश सरकार, कॉलोनी और प्रेस भवन निर्माण करवाएं। टाक ने महत्वपूर्ण मु्द्दे पर बात करते हुए कहा कि पत्रकारों की अधिमान्यता प्रक्रिया को सरल बनाया जाए ताकि ग्रामीण पत्रकारों को आसानी से अधिमान्यता मिल सकें। उन्होंने पत्रकारों की किसी भी समस्याओं को हल करने के लिए तत्पर रहते हुए पुरा करने का आश्वासन दिया।

IMG 20251118 WA0025

पत्रकारों द्वारा जिले में हो रही समस्याओं से अतिथियों को अवगत कराया। जिसमें मुख्य रूप से खरगोन जिला को संभाग बनाएं जाने की मांग पर अतिथियों का ध्यान आकर्षित किया, सड़कों की दुर्दशा पर पत्रकारों ने आवाज उठाई और इस समस्या से शहर के लोगों को शीघ्र निजात दिलाने की बात रखी गई। जीवन दायिनी कुंदा नदी का सफाई अभियान कई बार चलाया गया लेकिन सफलता आज तक नहीं मिली। विधायक को ठोस कदम उठाने का आग्रह किया। वहीं शहर स्वच्छता में कभी टॉप पर आया करता था उसके लिए पुनः प्रयास किए जाएं। खरगोन जिले में रेल कब तक आएगी? इस मामले में जिले के रहवासी काफी समय से प्रयास कर रहें हैं और आस लगाए बैठें हैं किंतु अभी तक पूर्ण सर्वे भी नहीं हो पाया हैं। अधर में लटकी रेल पर ताप्ती नर्मदा रेलवे लाइन समिति इस पर संघर्ष भी कर रही किंतु अभी भी रेल लाइन सर्वे पूरा नहीं हुआ। मेडिकल कॉलेज जिसका उद्घाटन भी हो चुका लेकिन उपचार व्यवस्था बाट जोह रही। ऐसी कई जनहितैषी समस्याओं पर पत्रकारों ने अतिथियों के समक्ष रखते हुए शीध्र निराकरण की मांग की।

 

पत्रकारों द्वारा रखी गईसमस्याओं के जवाब में विधायक पाटीदार ने कहा कि शहर में विकास हुआ हैं और भी विकास होगा उन्होंने पत्रकारों के सवालों को सकारात्मक सोच बताया और कहा आप लोग जनहित की मुद्दों को अपने-अपने समाचार-पत्रों, चैनलों पर खबर प्रकाशित करते रहें ताकि जन-प्रतिनिधि होने के नाते हम सरकार से उसे हल करवाने की भरपूर कोशिश करेंगे। कुंदा नदी की समस्या को लेकर वरिष्ठ पत्रकार अजीजुद्दीन शेख द्वारा विधायक को अवगत कराया गया। विधायक ने शेख को आश्वासन दिया कि अतिशीघ्र आपकी समस्या को लेकर नगर पालिका खरगोन को अवगत कराया जाएगा‌। आंचलिक पत्रकार संघ के खरगोन जिला अध्यक्ष प्रदीप गांगले व उनकी टीम ने शहर की समस्या को लेकर विधायक को अवगत कराया। संदर्भ में विधायक बालकृष्ण पाटीदार ने पत्रकार भवन सहित, पत्रकार कॉलोनी के मामले में पत्रकारों को आश्वस्त करते हुए इस मामले को गंभीरता से शीघ्र पूरा करने की बात कही गई।

सम्मेलन के आयोजक आंचलिक पत्रकार संघ खरगोन जिलाध्यक्ष प्रदीप गांगले, उपाध्यक्ष हिमांशु वसारे, सचिव संजय सिंह गांगले, महासचिव नासीर खान, कोषाध्यक्ष सचिन वसारे‌ के नेतृत्व में आयोजित हुआ।संचालन राजकुमार शर्मा ने तथा आभार सचिन वसारे ने माना!