रतलाम में होगी अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक जया किशोरी जी की कथा

विधायक काश्यप के आमंत्रण को स्वीकार किया जया किशोरी जी ने

1539

रतलाम में होगी अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक जया किशोरी जी की कथा

2 से 8 अक्टूबर तक होगी श्रीमद् भागवत कथा

Ratlam : रतलाम के ग्राम कनेरी में विख्यात अंतरराष्ट्रीय कथावाचक जया किशोरी जी के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हो रहा हैं।आज शहर विधायक चेतन्य काश्यप श्रीमद् भागवत कथा में पहुंचे और उन्होंने जया किशोरी जी का स्वागत,अभिनंदन किया।काश्यप ने इस मौके पर जया किशोरी जी को रतलाम में कथा के लिए आमंत्रित किया इस पर जया किशोरी जी ने प्रत्युत्तर में अक्टूबर माह में कथा की स्वीकृति दी।अब रतलाम शहर में 2 से 8 अक्टूबर तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा।

IMG 20230416 WA0056

विधायक काश्यप ने कनेरी में जया किशोरी जी का स्वागत करते हुए कहा कि बताया कि आज के इस युग में युवाओं को सबसे बड़ी आवश्यकता थी कि वह संस्कारित भी हो,हिंदू संस्कृति का प्रतिनिधि भी बने और उसके जीवन में हिंदू संस्कृति और संस्कार क्रियाशील रूप में हों।आपने कथाओं और विभिन्न आयोजनों के माध्यम से संपूर्ण देश और विदेश में यह स्थापित किया हैं कि भारत की भूमि उर्वरा भूमि हैं,जहां से संत,महात्मा,व्याख्यानकार सहित कई विभूतियां निकलती है,जो शांति का संदेश देती हैं। कनेरी में कथा आमंत्रण के दौरान नगर निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, निर्मल लुनिया,मनोहर पोरवाल, बजरंग पुरोहित,किशोर पाटीदार, राकेश पाटीदार आदि उपस्थित रहें।