कॉलेज जा रहे छात्र को बस ने कुचला, मौके पर हुई मौत

510
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: छतरपुर में भीषण सड़क हादसा सामने आया है जहां एक तेज रफ्तार बस ने कॉलेज जा रहे 22 वर्षीय छात्र/युवक कुचल दिया जिससे उसको मौके पर ही मौत हो गई।
घटना को देखकर तत्काल 108 एम्बुलेंस को बुलवाया गया जिसे उठाकर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के मुताबिक घटना छतरपुर शहर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के महोबा रोड की है जहां पर गुरु कृपा कंपनी की एक तेज रफ्तार बस जो कि महोबा रोड से शहर की ओर जा रही थी, वहीं हमा गवांव का 22 वर्षीय कॉलेज छात्र जीतेन्द्र दुबे जो कि महाराजा कालेज से ग्रेजुएशन कर रहा था जो बाईक से कॉलेज जा रहा था इसी दौरान बस ने उसे टक्कर मार दी और बस उसके ऊपर से निकल गई जहां उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिसे 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

परिजनों की मानें तो जितेंद्र छतरपुर के महाराजा महाराजा कॉलेज का छात्र था और ग्रेजुएशन कर रहा था वह रोजाना की तरह बाईक से कॉलेज आया-जाया करता था। और यह घटना/हादसा हो गय। घटना की जानकारी लगाने के बाद से ही गांव में मातम पसरा हुआ अहैए तो वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है तो वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है जहां PM के बाद परिजनों को दाह के लिये सौंप दिया जायेगा।