
सुनें सुनाएं’ के कविता कैलेण्डर का विमोचन 4 जनवरी को!
चालीसवें सोपान में होगी 10 रचनाओं की प्रस्तुति!
Ratlam : शहर में रचनात्मक वातावरण बनाने और रचनाशीलता से जुड़े लोगों को पठन-पाठन के प्रति आकर्षित करने के उद्देश्य से विगत 3 वर्षों से अनवरत जारी आयोजन सुनें सुनाएं का 40 वां सोपान 4 जनवरी, रविवार को प्रातः 11 बजे जीडी. अंकलेसरिया रोटरी हॉल पर होगा। इस आयोजन में सुनें सुनाएं द्वारा प्रकाशित नववर्ष के कविता- चित्र कैलेण्डर का विमोचन भी होगा।
विमोचन अवसर पर देश के ख्यातनाम कवि और चित्रकार मौजूद रहेंगे। राष्ट्रीय स्तर के कविता पोस्टर कैलेण्डर के स्तर के विमोचन अवसर पर मौजूद रहेंगे वरिष्ठ कवि बहादुर पटेल (देवास), युवा कवि नीलोत्पल (उज्जैन), सुप्रसिद्ध चित्रकार मुकेश बिजौले (उज्जैन) तथा वरिष्ठ चित्रकार अक्षय आमेरिया (उज्जैन), इस कैलेण्डर में देश के ख्यातनाम कलाकारों के रेखाचित्र और प्रसिद्ध कवियों की काव्य पंक्तियां समाहित हैं।
इसमें संत रैदास, कवि गजानन माधव मुक्तिबोध, चंद्रकांत देवताले, अवतार सिंह संधू ‘पाश’ , चंद्रकांत गोखले, प्रमोद त्रिवेदी, प्राण गुप्त, शशि भोगलेकर, भंवरलाल भाटी, जयकुमार ‘जलज’ , अज़हर हाशमी, देवव्रत जोशी की कविताओं पर देश के ख्यातनाम चित्रकार अशोक भौमिक, पंकज दीक्षित, अक्षय आमेरिया, मुकेश बिजौले, महावीर वर्मा, आशीष श्रंगी के रेखाचित्र समाहित हैं। इस सोपान में दस रचनाप्रेमी अपने प्रिय रचनाकार की रचना का पाठ करेंगे।
इनमें नरेन्द्र सिंह डोडिया द्वारा शंकर शैलेन्द्र की रचना तू ज़िंदा हैं तो जिंदगी की जीत में का पाठ, रश्मि व्यास द्वारा संजय सिंह की रचना सच बताओ पूछती हूं का पाठ, आशा श्रीवास्तव द्वारा अनामिका जोशी की रचना ‘कविता नहीं आएगी’ का पाठ, मोहम्मद जिया द्वारा जौन एलिया की रचना ‘नजम’ का पाठ, श्रीमती रीता दीक्षित द्वारा सोहनलाल द्विवेदी की रचना स्वागत नवयुग के नवल वर्ष का पाठ, वेदिका प्रजापति द्वारा रामधारी सिंह दिनकर की रचना ‘रश्मिरथी’ का पाठ, गजेन्द्र सिंह चाहर द्वारा मानस खत्री की कविता ‘नववर्ष’ का पाठ, मुकेश व्यास द्वारा रमेश शर्मा की रचना सांझी धूप का पाठ, अनीस खान द्वारा नई सोच के शायरों के ‘चंद अशआर’ का पाठ, विनोद झालानी द्वारा गोपाल दास नीरज की रचना राजमार्ग के पदयात्री से का पाठ किया जाएगा। उल्लेखनीय हैं कि यह आयोजन समय पर प्रारंभ होकर समय पर समाप्त होता है और इसमें कोई भी अपनी रचना का पाठ नहीं करता है। सुनें सुनाएं ने रतलाम के सुधिजनों से उपस्थित का आग्रह किया हैं!





