मंदसौर जिले के 5 पुलिस थानों के 18 अधिकारी एवं कर्मचारी को पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य करने पर सम्मानित किया

91

मंदसौर जिले के 5 पुलिस थानों के 18 अधिकारी एवं कर्मचारी को पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य करने पर सम्मानित किया

पुलिस अधीक्षक ने श्रेष्ठ प्रदर्शन और दायित्व के लिए प्रोत्साहित किया

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। विगत दिनों में जिले भर में विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण अपराधों, संगीन मामलों में अच्छा प्रदर्शन किया ओर अपराध नियंत्रण में सराहनीय भूमिका निभाते हुए कार्य किया। कुछ विशेष अपराध में अंतरप्रांतीय स्तर के मामले भी उजागर कर अपराधियों को पकड़ा है इस पर डीजीपी श्री कैलाश मकवाणा ने मंदसौर पुलिस टीम को बधाई और शाबाशी दी।

मंदसौर पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के उत्कृष्ट कार्य करने वाले 05 थानों के कुल 18 अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मानित किए कर्मचारियों द्वारा अलग अलग मौकों पर उत्कृष्ट कार्य करते हुए अपने कर्तव्य का निर्वहन किया गया।

WhatsApp Image 2026 01 10 at 16.12.40

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीना ने सम्मानित किया और प्रशंसा करते हुए भविष्य में दायित्व निर्वहन करते हुए अपराध नियंत्रण में कार्य करने का कहा।

घने कोहरे और ठंड के बीच पुलिस लाइन ग्राउंड में पुलिस बल, अधिकारी, कर्मचारी ओर जवान मुस्तैदी से पूर्ण गणवेश में उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2026 01 10 at 16.12.41

इस मौके पर एडिशनल एसपी टी एस बघेल नगर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र भास्कर एसडीओपी कीर्ति बघेल एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

सम्मानित किया पुलिसकर्मी एवं पुलिस थाने में

1. थाना नाहरगढ़

थाना नाहरगढ़ के एसडीओपी मंदसौर ग्रामीण श्रीमती कीर्ति बघेल, निरीक्षक वरुण तिवारी, प्रआर अजीत सिंह, प्रआर रमीज राजा, प्रआर दिलावर सिंह, प्रआर अर्जुन सिंह, आर महेंद्र सिंह को दिनांक 18.07.25 को ग्राम हिंगोरिया बडा में श्यामलाल पिता दौलतराम धाकड उम्र 45 साल नि. हिंगोरिया बडा, जिला मंदसौर की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके कमरे में हत्या कारित की जिस पर अप. क. 270/25 धारा 103 बी.एन. एस. का पंजीबद्ध कर अनुसंधान कीर्ति बघेल, अअपु मंदसौर द्वारा किया गया। अनुसंधान में महत्वपूर्ण तकनीकी सहयोग एवं साक्ष्यों के आधार पर मुख्य आरोपी मृतक के पिता दौलतराम धाकड एवं अन्य सहयोगी 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर अंधे कत्ल का खुलासा कर सफलता प्राप्त करते हुए उच्च व्यवसायिक दक्षता का परिचय देने पर पुरस्कृत किया।

2. थाना कोतवाली

थाना कोतवाली से सीएसपी जितेंद्र भास्कर, आर अरुण पंवार, आर मोहित पंवार, एफआरवी चालक राजेश सांवलिया को दिनांक 28.12.25 3.12.25 को प्रातः 10.30 बजे लगभग थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत गोल चौराहे के पास स्थित 03 मंजिला मकान के निचले तल पर दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटना घटित हुई जो उपरी तलों पर भी फैलकर 02 महिला फंसी हुई थी, घटना से चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया, जितेन्द्र भास्कर, नपुअ मंदसौर द्वारा तत्काल मौके पर बल के साथ पहुंचकर स्वयं खिडकी से प्रवेश कर अंदर फंसी महिलाओं को बचाया एवं 12 सिलेण्डरों को भी तत्काल निकलवाकर गंभीर जनहानि होने से बचाया तथा स्वयं की उंगली में चोंट लगने उपरांत भी अत्यंत साहस एवं वीरता का परिचय देते हुए सराहनीय कार्य करने पर पुरस्कृत किया।

WhatsApp Image 2026 01 10 at 16.12.41 1

3. थाना पिपलियामंडी

थाना पिपलियामंडी से उप निरीक्षक मूलचंद धाकड़, आर उदलसिंह राठौर, आर चालक धनपालसिंह द्वारा
दिनांक 29.12.25 को थाना पिपलियामंडी क्षेत्रांतर्गत बालागुढा स्थित बालाजी मंदिर के पास पप्पूलाल हरिजन उम्र 45 साल के अपने परिवा के साथ गांव जा रहे थे जिन्हें अचानक दिल क दौरा पडा, जो सूचना पर निम्नांकित पुलिस अधि / कर्म. पिपलियामंडी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पीडित को अस्पताल पहुंचाया जिसे तुरंत ईलाज मिलने से उसकी जान बचाई जा सकी। इनका कार्य अत्यंत सराहनीय होकर मानवीय संवेदना को दर्शाया गया जिस पर से पुरस्कृत किया गया।

4. थाना शामगढ़

थाना शामगढ़ से उप निरीक्षक कपिल सौराष्ट्रीय को ग्राम देवरी में उत्पन्न हुए दो पक्षों के विवाद को शामगढ थाना प्रभारी उनि कपिल सौराष्ट्रीय द्वारा दोनों पक्षों के बीच त्वरित हस्तक्षेप करते हुए आपसी समझाईश एवं सूझ-बूझ से शांतिपूर्वक मामला सुलझाया जाकर दोनों पक्षों को संतुष्ट किया, जिनकी सक्रियता से क्षेत्र में शांति एवं सौहार्द्र का माहौल बना तथा स्थिति को बिगड़ने से पूर्व ही नियंत्रित कर सराहनीय कार्य कर पुलिस की सामाजिक स्तर पर सकारात्मक छवि को प्रस्तुत करने पर पुरस्कृत किया गया।

5. थाना दलौदा

थाना दलौदा से उप निरीक्षक शुभम व्यास, सहायक उप निरीक्षक यूसुफ मंसूरी एवं आर युवराजसिंह को दिनांक 05.01.26 को थाना दलौदा क्षेत्रांतर्गत सिद्धी विनायक कालोनी में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा धर का ताला तोडकर घर में रखे चांदी के आभूषण चोरी किये जिसकी रिपोर्ट पर अप.क. 11/26 धारा 341 (4), 305-ए बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया। उनि शुभम व्यास द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के अदर आरोपी की गिरफ्तारी एवं मश्रूका बरामद कर सराहनीय कार्य करते हुए अपनी उच्च व्यवसायिक दक्षता एवं कार्यकुशलता का परिचय देने पर पुरस्कृत किया गया।

इसके पूर्व पुलिस अधिकारी ने पुलिस टीम की दैनिक परेड निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश प्रदान किए।