सुप्रीम कोर्ट ने मंत्री विजय शाह की गिरफ्तारी पर फिलहाल लगाई रोक

756

सुप्रीम कोर्ट ने मंत्री विजय शाह की गिरफ्तारी पर फिलहाल लगाई रोक

 

नई दिल्ली: मंत्री विजय शाह मामले में सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. हालांकि जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन के सिंह की बेंच ने इस मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) की जांच के आदेश दिए हैं। जिसमें तीन सभी IPS अधिकारी मध्य प्रदेश से बाहर के होंगे, जिसमें एक महिला IPS अधिकारी भी शामिल रहेंगी।

इसमें भी मुख्य बात यह है कि यह तीनों आईपीएस डायरेक्टली रिक्रूटेड आईपीएस होंगे। इस सीट का गठन कल सुबह 10:00 बजे तक डीजीपी को करने के निर्देश दिए गए हैं। इसका मुखिया IG या डीजीपी स्तर का अधिकारी होना चाहिए।

बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग करने वाली भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के मामले में एमपी हाईकोर्ट ने विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे। इस फैसले को विजय शाह ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, जिस पर आज सुनवाई में फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला दिया है कि मामले की जांच एसआईटी करेगी और विजय शाह की गिरफ्तारी पर रोक रहेगी.