धमकी भरा पत्र भेजने वाला संदिग्ध नागदा में पकड़ाया

उज्जैन जिले की नागदा पुलिस को मिली सफलता

921

धमकी भरा पत्र भेजने वाला संदिग्ध नागदा में पकड़ाया

(उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट)

उज्जैन । उज्जैन पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया की इंदौर में पिछले दिनों एक अपराध पंजीबद्ध हुआ था । जिसमें बतया गया था की एक धमकी भरा पत्र मिला है । जिसमे कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गाँधी को बम से उड़ने की धमकी दी गई है । मामला वीआईपी सुरक्षा से जुड़ा हुआ था इस आधार पर ही इंदौर पुलिस सख्ती से जाँच कर रही थी । उज्जैन जिले की नागदा पुलिस ने क्राइम ब्रांच द्वारा सभी थानों को भेजे गए फोटो के आधार पर एक संदिग्ध को पकड़ने में सफलता प्राप्त की हैं । उज्जैन जिले की नागदा पुलिस को इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा फोटो भेजा गया था और सूचना दी थी कि राहुल गांधी को धमकी देने वाले आरोपी का हुलिया, नाम पता आदि इस प्रकार है और इस व्यक्ति कि तलाश है, फोटो के आधार पर नागदा पुलिस द्वारा उसे तलाश किया जा रहा था ।

WhatsApp Image 2022 11 24 at 8.26.38 PM 1

गुरुवार को पुलिस को दोपहर 2 बजे सूचना मिली कि उक्त हूलिये का वाला व्यक्ति नागदा बाईपास पर एक होटल में खाना खा रहा है । पुलिस मौके पर पहुंची और उस व्यक्ति को पकड़कर थाने ले आई है । संदिग्ध का नाम दयासिंह पिता भगवान सिंह हावड़ा अरोड़ा जाती सिक्ख बताया । व्यक्ति के पास मिले आधार कार्ड पर नाम नरेंद्र सिंह व पता वार्ड नंबर 24 छोटी होसियाना, उत्तर प्रदेश के रायबरेली का अंकित है। इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा भेजी गई जानकारी उस व्यक्ति से मेल खाती सामने आई तहसील नागदा पुलिस उसे संदिग्ध मान रही थी । आगे की कारवाही के लिए इंदौर क्राइम ब्रांच को तत्काल सुचना दी गई, देर शाम इंदौर पुलिस आरोपी को लेने पहुंची । आगे की जाँच व मामला क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा तय किया जायेगा। संदिग्ध आरोपी पर मध्यप्रदेश के इंदौर शहर आने पर कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी को बम से उड़ाने एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को गोली मारने की धमकी भरा पत्र भेजने का आरोप है।