भोपाल: राजधानी आने वाले पूर्व विधायकों का भोजन और जायकेदार होंने जा रहा है। वहीं महीने में दो बार वे तीन-तीन दिन विधायक विश्रामगृह में मुफ्त रुक सकेंगे। लंबे अरसे बाद विधायकों के गद्दे भी बदले जाएंगे और उनके कक्ष में अब तीन पलंग की सुविधा उन्हें मिल सकेगी।
विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम कल अचानक विधायक विश्राम गृह खंड क्रमांक दो में पूर्व विधायकों को आबंटित 25 कक्षों और विधायकों की खान-पान और अन्य सुविधाओं का निरीक्षण करने पहुंचे थे। विधायक विश्राम गृह में रुके पूर्व विधायक मंडल सुविधा समिति के अध्यक्ष पूर्व विधायक राजेन्द्र मिश्रा भी निरीक्षण के दौरान उनके साथ रहे। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने यहां बनी केंटीन में पूर्व विधायकों को परोसे जाने वाले भोजन और चाय-नाश्ते की गुणवत्ता देखी। भोजन चखने के बाद उन्होंने केंटीन संचालक को कहा कि चावल की गुणवत्ता ठीक नहीं है और दाल पतली है। भले ही शुल्क बढ़ाए पर भोजन की गुणवत्ता सुधारें। वहीं चाय की दुकानों की चाय चेक करने पर एक जगह केवल अच्छी चाय मिली। बाकी लोगों को चेतावनी दी गई कि गुणवत्ता सुधारे भले ही शुल्क बढ़ा दे।
वाशवेशिन मिले गंदे- पूर्व विधायकों द्वारा उपयोग किए जाने वाले वाशवेशिन के पास गंदगी मिली जिसे उन्होंने सुधारने के निर्देश दिए। जनरल बाथरुम की साफ-सफाई देखकर भी अध्यक्ष नाराज हुए और साफ-सफाई का स्तर ठीक करने को कहा।
वीआईपी रुम में साथ बैठेंगे पूर्व और वर्तमान विधायक-
वर्तमान विधायकों के बैठने के लिए केंटीन में वीआईपी कक्ष है। अभी तक पूर्व विधायकों को यहां बैठने की सुविधा नहीं थी। अध्यक्ष ने निर्देश दिए है कि पूर्व और वर्तमान विधायक साथ बैठेंगे। इसके लिए एक गेट भी खुलवाया जाएगा। समिति अध्यक्ष मिश्रा के आग्रह पर अध्यक्ष ने रुई के पुराने गद्दे बदलने और एक अतिरिक्त पलंग की सुविधा भी बढ़ाने के निर्देश दिए।
माह में दो बार तीन-तीन दिन मुफ्त रुक सकेंगे-
पहले विधायकों को शुरु के तीन दिन बीस-बीस रुपए शुल्क लगता था। अब उन्हें माह में दो बार अलग-अलग समय आने पर तीन-तीन दिन नि:शुल्क रुकने की सुविधा विधायक विश्राम गृह में मिलेगी। इसके बाद चौथे दिन से सौ रुपए और पांचवे दिन से पांच सौ रुपए प्रति दिन का शुल्क देना होगा। विधायक दस दिन रुक सकेंगे। पांच कक्ष महिला विधायकों के लिए रहेंगे।