
तकनीकी शिक्षा विभाग की काउंसलिंग पर लग चुका है विराम, प्रदेश में रिक्त रह गई करीब 21 हजार सीटें
भोपाल: तकनीकी शिक्षा विभाग ने प्रदेश के 209 कालेजों की एमबीए की दो दर्जन स्पेलाईजेशन सब्जेक्ट की प्रवेश प्रक्रिया पर विराम लगा दिया है। दो राउंड की काउंसलिंग और सात सीएलसी के बाद विभाग को करीब 37 हजार विद्यार्थियों के प्रवेश मिले हैं।
एमबीए के साथ 24 स्पेलाईजेशन सब्जेक्ट को शामिल किया गया है, जिसमें से सिर्फ बिजनेस एकोनोमिक्स में एक भी विद्यार्थी ने प्रवेश नहीं लिया है। हालांकि इसमें सिर्फ साठ सीटें ही थीं। वहीं एक दर्जन कालेजों में प्रवेश की संख्या 100 तक नहीं पहुंच सकी है। इसमें से आधा दर्जन कालेज पचास का आंकडा तक नहीं छू पाए हैं। सिर्फ प्लेन एमबीए में सबसे ज्यादा 33 हजार 362 विद्यार्थियों के प्रवेश हुए हैं। जबकि प्रदेश में प्लेन एमबीए की करीब 49 हजार 408 सीटें हैं। अभी भी प्रदेश में 20 हजार 911 सीटें रिक्त हैं, जो अब सालभर रिक्त ही रहेंगी। दो राउंड की काउंसलिंग और सात सीएलसी में विभाग को 25 सब्जेक्ट में 37 हजार विद्यार्थियों के प्रवेश मिल सके हैं। सूबे के 209 कालेजों की करीब 57 हजार 904 सीटें मौजूद हैं। यह पहला मौका है जबकि विभाग एमबीए की 24 स्पेलाईजेशन सब्जेक्ट के साथ प्रवेश कराने के लिऐ काउंसलिंग करा रहा है। शेष ब्रांच अपनी तय सीटों पर शत प्रतिशत प्रवेश नहीं दे पायी हैं। एमबीए बिजनेस मैनेजमेंट, एमबीए मार्केट मैनेजमेंट, एमबीए होस्पिटल मैनेजमेंट और एमबीए बिजनेस एनालिस्टिक प्रवेश का आंडके ज्यादा असर कारक नहीं दिखाई दे रहे हैं।
यहां बिगडी प्रवेश की स्थिति
रूरल मैनेजमेंट, एमबीए मार्केटिंग, एमबीए हुमन रिर्सोस मैनेजमेंट, हेल्थकेयर मैनेजमेंट, एमबीए जनरल, फाइनेसियल मैनेजमेंट, फाइनेसियल एडमिनिस्ट्रेशन, जनरल मैनेजमेंट, एमबीए फायनेंस, बिजनेस इकोनोमिक्स और बैकिंग एंड फायनेंस मैनेजमेंट।
विभाग फार्मेसी कालेजों में प्रवेश कराने दूसरे चरण की काउंसलिंग में सात अक्टूबर तक च्वाइस फिलिंग कराएगा। विभाग आठ अक्टूबर को मेरिट लिस्ट जारी करेगा। 11 अक्टूबर को आवंटन जारी होने के बाद विद्यार्थी 16 अक्टूबर तक कालेज पहुंचकर प्रवेश ले पाएंगे। दोनों राउंड में रिक्त रहने वाली सीटों पर प्रवेश देने तीन कालेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) होगी। छात्रों को 17 से 22 अक्टूबर और फिर 24 से 26 अक्टूबर और 28 से 30 अक्टूबर तक आनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।





