मप्र मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री नरेन्द्र कुमार जैन का कार्यकाल पूर्ण

588

मप्र मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री नरेन्द्र कुमार जैन का कार्यकाल पूर्ण

वरिष्ठ पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

भोपाल । मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री नरेन्द्र कुमार जैन का शुक्रवार, सात अक्टूबर 2022 को कार्यकाल पूर्ण हो गया। कार्यकाल पूर्णता के मौके पर आयोग अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री जैन को मानव आयोग परिवार द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। आयोग के सदस्य श्री मनोहर ममतानी, सदस्य श्री राजीव कुमार टंडन, आयोग में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री बीबी शर्मा ने इस मौके पर आयोग अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री जैन को सफलतापूर्वक कार्यकाल पूर्ण करने पर शुभकामनाएं दी और उज्जवल भविष्य की कामना की ।

न्यायमूर्ति श्री जैन के गरिमामय व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला।

IMG 20221007 WA0078
💥 मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष विदाई समारोह भोपाल चित्र

आयोग परिवार द्वारा न्यायमूर्ति श्री जैन को शाॅल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह के रुप में राजा भोज की लघु प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर श्रीमती मधुबाला नरेन्द्र कुमार जैन, श्रीमती भावना मनोहर ममतानी, आयोग में पूर्व में पदस्थ रहीं एडीजी श्रीमती सुषमा सिंह, आयोग के सभी अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण व गणमान्य उपस्थित थे।

ज्ञातव्य है कि न्यायमूर्ति श्री जैन सिक्किम हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधिपति रहे। सेवानिवृत्ति के पश्चात् न्यायमूर्ति श्री जैन ने 30 अप्रैल 2018 को मप्र मानव अधिकार आयोग में अध्यक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण किया और सात अक्टूबर 2022 को आपका यह सफल कार्यकाल पूर्ण हुआ। लगभग चार साल सेवायें प्रदान की ।

 

गरिमापूर्ण विदाई समारोह में उपस्थित गणमान्य जनों ने न्यायमूर्ति श्री जैन की चार सालों में मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग माध्यम से पीड़ित , शोषित एवं अधिकारों से वंचितों के हितसंरक्षण के लिए उल्लेखनीय योगदान की सराहना की ।

वक्ताओं ने मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष के रूप में सक्षमता से नेतृत्व करने और शासन को क्रियान्वयन के लिए बाध्य किया है ।

आपके कार्यकाल में विश्व जनसंख्या दिवस ( 10 जुलाई ) अवसर पर वृद्धजनों के अधिकार विषय केंद्रित महत्वपूर्ण संग्रह प्रकाशित हुआ । जिसमें प्रदेश के विषय विशेषज्ञों के साथ एक्टिविस्ट , वरिष्ठ लेखक पत्रकारों , सामाजिक कार्यकर्ता आदि के विचारों का समावेश किया गया था । प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल द्वारा विमोचित संग्रह को राष्ट्रीय स्तर पर रेखांकित किया गया ।

न्यायमूर्ति श्री जैन के नेतृत्व में मानव अधिकार आयोग ने प्रदेश के विभिन्न जिला मुख्यालय मंदसौर , मुरैना , ग्वालियर , दमोह , उज्जैन , महेश्वर समेत अन्य स्थानों पर पहुंच जुड़े मामलों का निपटारा किया ।

 

मानव अधिकार आयोग के 28वें स्थापना दिवस ( 11 सितंबर ) को शुद्ध हवा का अधिकार – मानव अधिकार विषय पर पुस्तिका प्रकाशन कराया गया ।

मंदसौर जिला जनपरिषद संयोजक , पूर्व मानव मित्र एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल ने न्यायमूर्ति श्री नरेंद्र कुमार जैन की सेवाओं और सक्रियता की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है ।

मानव अधिकार आयोग के सदस्य रहे श्री सरबजीत सिंह का कार्यकाल कुछ समय पहले ही पूर्ण हुआ । उन्हें भी समारोहपूर्वक विदाई दी गई ।