

आपसी रंजिश में युवक पर जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने घटना के आधे घंटे बाद ही दबोचा!
Ratlam : शहर के दानीपुरा क्षेत्र निवासी शाहबाज उर्फ शाहरुख खान पर आपसी रंजिश को लेकर तीन युवकों ने जानलेवा हमला करते हुए चाकू से वार किया था। चाकू शाहबाज की जांघ में लगा था और वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। शाहरुख कुरैशी एवं उसके अन्य साथी घायल शाहरुख को उपचार हेतु सिविल अस्पताल लेकर गए जहां उसे भर्ती किया गया और मामले में पुलिस थाना स्टेशन रोड पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 326/2025 धारा 109, 296, 3(5) BNS पंजीबद्ध किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी अमित कुमार द्वारा तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। थाना स्टेशन रोड पुलिस द्वारा घटना की सूचना मिलने के आधे घंटे मे ही तीनों आरोपियों को त्वरित रूप से कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया।पकड़ाए आरोपी अलफेज हुसैन पिता नसीर हुसैन निवासी लाल जी का वास, शाहरुख हुसैन पिता नसीर हुसैन निवासी लाल जी का वास, फरीद हुसैन पिता नसीर हुसैन निवासी लाल जी का वास है!