TI ने पहले पीड़ित महिला से 30 हजार वसूले, फिर आरोपी से 20 हजार, जानें क्या है पूरा मामला?

482

TI ने पहले पीड़ित महिला से 30 हजार वसूले, फिर आरोपी से 20 हजार,जानें 50हजार वसूली का क्या है पूरा मामला?

विनोद काशिव की रिपोर्ट

  • बिलासपुर पुलिस विभाग की साख पर फिर दाग लगा है। तखतपुर थाना प्रभारी (टीआई) अनिल अग्रवाल पर महिला से एफआईआर दर्ज करने के लिए 30 हजार और आरोपी से मुचलका दिलाने के लिए 20 हजार रुपए वसूलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में तखतपुर थाना प्रभारी का बड़ा कारनामा सामने आया है। उसने पहले पीड़ित महिला से रिपोर्ट दर्ज करने 30 हजार रुपए वसूले, फिर आरोपी को मुचलके पर छोड़ने के लिए 20 हजार रुपए ले लिए।
मामला सामने आने के बाद एसएसपी रजनेश सिंह ने टीआई अनिल अग्रवाल को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया।

तखतपुर थाना प्रभारी (टीआई) अनिल अग्रवाल पर महिला से एफआईआर दर्ज करने के लिए 30 हजार और आरोपी से मुचलका दिलाने के लिए 20 हजार रुपए वसूलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शिकायत पर नाराज एसएसपी रजनेश सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अग्रवाल को लाइन अटैच कर दिया और पीड़िता को पैसे लौटाए गए।

मिली जानकारी के अनुसार, तखतपुर क्षेत्र की एक महिला ने छेड़खानी और लूटपाट की शिकायत दर्ज करानी चाही। आरोप है कि टीआई अनिल अग्रवाल ने पहले तो केस दर्ज करने से इनकार किया। बाद में एक बिचौलिए के जरिए महिला से 30 हजार रुपए की मांग की। एडवांस में 10 हजार लेने के बाद एफआईआर दर्ज की गई और बाकी रकम भी वसूली गई। लेकिन एफआईआर में टीआई ने लूट की धारा शामिल नहीं की। जब आरोपी को पकड़ा गया तो अग्रवाल ने उसे मुचलका दिलाने के लिए और 20 हजार रुपए वसूल लिए।

एसएसपी तक पहुंची शिकायत

पीड़िता और उसका पति रकम वसूली से परेशान होकर सीधे एसएसपी ऑफिस पहुंच गए। मामले की जानकारी मिलते ही एसएसपी रजनेश सिंह भड़क उठे। उन्होंने अग्रवाल को फटकार लगाई और तुरंत महिला को रकम लौटाने का आदेश दिया। घबराकर टीआई ने पैसे वापस कर दिए।