जारी है इंदौर कलेक्टर के CPR बनने की परंपरा, CM ने जताया राघवेंद्र सिंह पर भरोसा

914

भोपाल: भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1997 बैच के अधिकारी प्रमुख सचिव राघवेंद्र सिंह को मध्य प्रदेश जनसंपर्क की पूरी कमान सौंप दी गई है। वे जनसंपर्क आयुक्त के साथ ही विभाग के प्रमुख सचिव भी बनाए गए हैं। साथ ही वे मध्यप्रदेश माध्यम, जो सरकार का प्रचार विंग है, के एमडी भी बनाए गए हैं।

अगर देखा जाए तो पूर्व में भी इंदौर कलेक्टर, आयुक्त जनसंपर्क बनते आए हैं। राघवेंद्र सिंह इसी परंपरा के नवें अफसर हैं जिन्होंने इंदौर में कलेक्टरी की और अब सरकार ने उन्हें पूरे जनसंपर्क विभाग की पूरी जिम्मेदारी सौंप दी है।
इसके पहले ओपी रावत, भागीरथ प्रसाद, एसआर मोहंती, एम गोपाल रेड्डी, डॉ राजेश राजौरा, मनोज श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव और पी नरहरि भी इंदौर कलेक्टर रहने के बाद जनसंपर्क विभाग की कमान संभाल चुके हैं।

कुछ दिनों पूर्व प्रमोशन के बाद राघवेंद्र सिंह प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा की जिम्मेदारी निभा रहे थे। उनकी कार्यकुशलता को देखते हुए तभी से यह माना जा रहा था कि उन्हें सरकार कोई बड़ी और चुनौतीपूर्ण जवाबदारी देगी। राघवेंद्र सिंह पहले सीहोर के कलेक्टर भी रह चुके हैं। मुख्यमंत्री ने उन्हें इस अहम जिम्मेदारी को देकर उन पर पूरा विश्वास जताया है।