काली कमाई से साम्राज्य खड़ा करने वाले पर अब भी परिवहन विभाग की मेहरबानी, लोकायुक्त पुलिस ने भेजा पत्र, नहीं दी अब तक जानकारी

256

काली कमाई से साम्राज्य खड़ा करने वाले पर अब भी परिवहन विभाग की मेहरबानी, लोकायुक्त पुलिस ने भेजा पत्र, नहीं दी अब तक जानकारी

भोपाल. परिवहन विभाग में काली कमाई करने वाले पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा पर परिवहन विभाग अब भी मेहरबान है। उससे जुड़ी हुई फाइले लोकायुक्त पुलिस को नहीं दी जा रही है। फाइले देने में देरी करने के चलते अब यह आशंका बढ़ गई है कि विभाग के कुछ अफसर और कर्मचारी अपने को बचाने के लिए फाइलों को भेजने में देरी कर रहे हैं। इधर सौरभ ने काली कमाई के जरिए खड़ी की अविरल कंपनी की जमीनों को लेकर कई शहरों के रजिस्टार कार्यालय को लिखा है। जमीन बेचने और खरीदने वालों को लोकायुक्त पुलिस नोटिस देकर बयान के लिए बुला सकती है।

सूत्रों की मानी जाए तो सौरभ शर्मा से जुड़ी हुई कुछ फाइलों को लोकायुक्त पुलिस ने परिवहन विभाग से मांगा है। इस संबंध में लोकायुक्त पुलिस ने परिवहन विभाग को पत्र लिख है। लोकायुक्त पुलिस को अपनी जांच के लिए सौरभ से संबंधित फाईलों की जरुरत है। इसके बाद भी अब तक परिवहन विभाग ने मांगी गई फाइल नहीं भेजी है। इसके चलते अब तरह-तरह की आशंका सामने आने लगी है। दरअसल सौरभ की काली कमाई में परिवहन विभाग के कई अफसर और कर्मचारियों की भी मिली भगत रही है, ऐसे में मांगी गई कुछ फाइलों के जरिए अन्य अफसर और कर्मचारियों से सौरभ की मिली भगत का राजफाश होने की संभावना है।

खास बात यह है कि इस जानकारी में यह भी फाइल मांगी गई है कि सौरभ ड्यूटी पर कितने दिन उपस्थित रहा। उसकी जिस परिवहन जांच चौकी पर ड्यूटी रहती थी, वहां के वीडियो फुटेज और उपस्थिति रजिस्टर भी मांगा गया है। लोकायुक्त पुलिस को शक है कि सौरभ शर्मा को जहां पदस्थ किया गया था, वह उस जगह पर नहीं रहता था।

जमीन-मकान को लेकर रजिस्टार कार्यालय को भी लिखा

इधर जमीन और मकान के बड़े पैमाने पर खरीदने को लेकर मिली जानकारी के बाद लोकायुक्त पुलिस ने इंदौर, भोपाल, रायसेन, ग्वालियर के रजिस्टार कार्यालय से भी जानकारी तलब की है। लोकायुक्त पुलिस ने सौरभ और उससे जुड़े शरद जायसवाल की अविरल कंट्रक्शन कंपनी द्वारा खरीदी गई जमीनों और मकानों को लेकर जानकारी मांगी है। इसके अलावा इसी कंपनी के साथ ही निजी तौर पर पिछले पांच सालों में सौरभ और उसकी पत्नी, शरद और शरद की पत्नी द्वारा जमीन खरीदने और बचने के संबंध में जानकारी मांगी है।

पूछताछ में पता चला दिल्ली में भी जमीन और फ्लैट

सौरभ से पूछताछ में यह भी पता चला है कि दिल्ली, हरियाणा और उत्तराखंड में इसने जमीन और फ्लैट खरीदे हैं। लोकायुक्त पुलिस को कुछ दस्तावेज दिल्ली में खरीदी गई प्रापर्टी के मिले हैं। बाकी हरियाणा और उत्तराखंड में भी प्रापर्टी की खरीद फरोख्त की जानकारी लगी है। लोकायुक्त के अफसर इन राज्यों में प्रापर्टी के दस्तावेज जुटाने के प्रयास में भी हैं।