गिल-पुजारा-कुलदीप की तिकड़ी ने किया कमाल

512

गिल-पुजारा-कुलदीप की तिकड़ी ने किया कमाल

चटोग्राम
भारत और बांग्लादेश के बीच जारी सीरीज के पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन कई अच्छी बातें हुई जो भारतीय फैंस के चेहरे पर मुस्कान ला सकती हैं। पहली अच्छी बात, स्पिनर कुलदीप यादव ने पांच विकेट चटकाकर अपने करियर का पहला फाइव विकेट हॉल लिया। दूसरी अच्छी बात, सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया। तीसरी अच्छी बात, टीम इंडिया की नई दीवार का लगभग चार साल लंबा इंतजार खत्म हुआ, उन्होंने भी शतकीय पारी खेली। चौथी अच्छी बात, इस मैच में चौथे दिन टीम इंडिया को जीत मिलने की जबरदस्त संभावना है। पांचवीं खास बात यह हुई कि चटोग्राम टेस्ट में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे केएल राहुल पहली पारी के बाद दूसरी पारी में भी बल्ले से कमाल नहीं दिखा सके, लेकिन इस बात पर भी फैंस के चेहरे पर मुस्कान आई होगी, इसकी गारंटी नहीं दी जा सकती।

22 महीने के बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने वाले स्पिनर कुलदीप यादव ने पहली पारी में अकेले ही बांग्लादेश के तमाम बल्लेबाजों को जमींदोज कर दिया। कुलदीप के पहले ओवर से ही मेजबान टीम के सारे धुरंधर उनकी फिरकी पर नाचते नजर आए। बाएं हाथ के भारतीय स्पिनर ने 16 ओवर में 40 रन देकर पांच विकेट चटकाए। उनके लिए सफलता का ये मंच तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने सजाया जिन्होंने पारी के पहले ओवर से ही बांग्लादेश के टॉप ऑर्डर को पवेलियन भेजने का सिलसिला शुरू कर दिया। सिराज ने 13 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।
शुभमन गिल ने लगाया करियर का पहला टेस्ट शतक
सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने चटोग्राम में खेले जा रहे टेस्ट की दूसरी पारी में अपने करियर का पहला टेस्ट शतक लगाया। गिल ने ये कारनामा 148 गेंदों में किया। अपना 12वां टेस्ट मैच खेल रहे शुभमन ने अपनी इस पारी में 110 रन बनाए। 24 साल के युवा भारतीय बल्लेबाज ने अपनी पारी में 10 चौकों के साथ 3 छक्के भी लगाए।
चेतेश्वर पुजारा की फास्टेस्ट टेस्ट सेंचुरी

चेतेश्वर पुजारा ने अपने करियर का सबसे तेज टेस्ट शतक लगाया। बांग्लादेश के खिलाफ इस शतक के लिए उन्होंने सिर्फ 130 गेंदें खेली। लगभग चार साल बाद टेस्ट शतक लगाने वाले पुजारा ने इस पारी में नाबाद 102 रन बनाए जिसमें 13 चौके शामिल हैं।
भारत की जीत लगभग पक्की

खेल के तीसरे दिन भारत ने जीत के लिए बांग्लादेश के सामने 513 रन का बेहद मुशिकल लक्ष्य रखा। पहली पारी में महज 150 रन पर आउट होने वाली मेजबान टीम से इस लक्ष्य तक पहुंचने को कहना ‘पीसी सरकार के जादू’ से भी बड़ा चमत्कार होगा। तीसरे दिन स्टंप्स तक, बांग्लादेश ने 12 ओवर में 42 रन बनाए और उसकी सलामी जोड़ी क्रीज पर मौजूद है। बांग्लादेश की टीम अभी भी टारगेट से 471 रन दूर है।

संक्षिप्त स्कोर:
भारत: 61.4 ओवर में 404 और 258/2 (एस गिल 110, सी पुजारा 102 नाबाद; खलीद अहमद 1/51)।
बांग्लादेश: 12 ओवर में बिना किसी विकेट के 150 और 42 रन (नजमुल हुसैन शान्तो 25)।