गुना जिले के नेशनल हाईवे 46 पर फिर दौड़ा मौत का ट्रक, टक्कर से 12 गायों की दर्दनाक मौत से मचा हड़कंप

347

गुना जिले के नेशनल हाईवे 46 पर फिर दौड़ा मौत का ट्रक, टक्कर से 12 गायों की दर्दनाक मौत से मचा हड़कंप

गुना से गौरव भट्ट की विशेष रिपोर्ट

गुना। नेशनल हाईवे-46 पर ग्राम कोटरा के पास रविवार को एक बार फिर दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया। तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से करीब 12 गौवंशों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद सड़क पर सन्नाटा और ग्रामीणों में गहरा रोष देखने को मिला।गुना। जिले के चांचौड़ा क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हृदय विदारक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। गुना के चांचौड़ा में हाइवे पर पैंची गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पर बैठे मवेशियों को बेरहमी से टक्कर मार दी। इस दर्दनाक घटना में 8 से 10 गायों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गईं। सुबह जब ग्रामीणों ने गायों का यह मंजर देखा तो उनका गुस्सा फूट पड़ा। देखते ही देखते सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए और हाइवे जाम कर दिया। करीब एक घंटे तक वाहनों की लंबी कतारें दोनों ओर लगी रहीं और यात्री परेशान होते रहे।

लगातार हादसों से दहला इलाका

गौरतलब है कि महज दो दिन पहले ही इसी इलाके में 10 गायें वाहन की चपेट में आकर जान गंवा चुकी थीं। वहीं शुक्रवार को कोटरा गांव के पास हरिपुरा टोल नाके पर डेढ़ दर्जन से ज्यादा गौवंशों की मौत हो गई थी। उस समय आक्रोशित ग्रामीणों और गौ सेवकों ने करीब चार घंटे तक चक्का जाम कर टोल टैक्स नाके पर विरोध दर्ज कराया था।

गौ सेवकों और ग्रामीणों में नाराजगी

लगातार हो रही घटनाओं ने गौ सेवकों और ग्रामीणों के गुस्से को भड़का दिया है। लोगों का कहना है कि यदि प्रशासन ने पहले ही ठोस कदम उठाए होते तो इतनी बड़ी संख्या में बेजुबान गौवंशों की जान नहीं जाती। ग्रामीणों ने गो बंश की सुरक्षा इंतजाम पुख्ता करने की मांग उठाई है।

प्रशासन हरकत में आया

लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए प्रशासन भी सक्रिय हुआ है। रविवार को आनन-फानन में एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में हाइवे पर आवारा मवेशियों की सुरक्षा, वाहन चालकों की निगरानी और दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर सुधारात्मक उपायों पर चर्चा की गई। प्रशासन का कहना है कि जल्द ही ठोस कार्ययोजना बनाकर लागू की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की दर्दनाक घटनाओं को रोका जा सके।