फॉरेंसिक जांच और बयानों के बाद सामने आएगा जहांनुमा पैलेस के चेयरमैन की खुदकुशी का सच

591

फॉरेंसिक जांच और बयानों के बाद सामने आएगा जहांनुमा पैलेस के चेयरमैन की खुदकुशी का सच

भोपाल: होटल जहांनुमा पैलेस के चेयनमैन नादिर रसीद की आत्महत्या के कारणों को अब तक पुलिस नहीं जान सकी है। पुलिस को अब फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार हैं। वहीं पुलिस ने परिजनों के बयान लेना शुरू कर दिए हैं। गौरतलब है कि बुधवार को नादिर रसीद ने अपने निवास श्यामला कोठी में लाइसेंसी राइफल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी। पुलिस को परिजनों और परिचितों से यह पता चला है कि वे पिछले 6 महीने से बीमार चल रहे थे। हाल ही में वे मुंबई से इलाज कराकर लौटे थे।

पुलिस ने घटना के बाद ही रायफल को फॉरेंसिंक जांच के लिए भेज दिया है। घटना स्थल पर भी फॉरेसिंक साइंस लैब की टीम ने जांच की है। यहां से घटना से जुटे कुछ साक्ष्य उसे मिले हैं, जिसकी जांच की जा रही है। वहीं फिंगर प्रिंट एक्स्पर्टस ने भी मौका मुआयना किया और घटना स्थल के आसपास के फिंगर प्रिंट लिए, इनकी जांच करवाई जा रही है। फॉरेसिंक साइंस की रिपोर्ट चार से पांच दिन बाद आएगी। इसके बाद घटना को लेकर आगे की जांच बढ़ेगी।

इधर श्यामला हिल्स थाना पुलिस ने परिजनों के बयान लेना शुरू कर दिए हैं। बयानों के साथ ही पुलिस ने परिजनों से नादिर रसीद की बीमारी के दस्तावेज भी लिए हैं। उन्हें चैक करवाया जा रहा है कि वे किन -किन बीमारियों से पीड़ित थे। परिजनों के बयान अभी जारी हैं। हालांकि अब तक यही कारण सामने आ रहा है कि वे बीमारी के चलते अवसाद में थे और इसी के कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली।

ऐसे हुई घटना
पुलिस को अभी यह संभावना लग रही है कि नादिर ने बाथरूम में स्टूल पर बैठने के बाद राइफल की बैरल को ठुड्डी से सटाकर फायर कर किया होगा। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बाथरूम की छत से लेकर आसपास तक खून के छींटे छत तक जा पहुंचे थे।