केंद्रीय मंत्री ने मानी गांव की बेटी की बात, किया सचिव को निलंबित

22 जनवरी को केंद्रीय मंत्री पहुंचे थे लड़की के गांव, सचिव के खिलाफ की थी शिकायत

1654

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: जिले की ग्राम पंचायत पनागर बिजावर के सचिव को योजनाओं का लाभ दिलाने में रूचि नहीं लेने, खाद्यान्न पात्रता पर्ची का कार्य नहीं करने और पंचायत में उपस्थित नहीं होने की शिकायत मिलने पर निलंबित किया गया है।

●केंद्रीय मंत्री से की थी गांव की लड़की ने सचिव की शिकायत..

बता दें कि 22 जनवरी 2022 को पनागर ग्राम पंचायत में पहुंचे केंद्रीय मंत्री और क्षेत्रीय सांसद वीरेंद्र कुमार से गांव की लड़की ने लक्ष्मी बाई चौरसिया ने राशन कार्ड पर राशन न मिलने व खाद्यान्न पर्ची न मिलने पर ग्राम पंचायत के सचिव राजेश पाण्डेय की शिकायत मंत्री जी से की थी जिसपर कि मंत्री वीरेंद्र कुमार ने गाँव की जमीनी समस्याओं पर मौके पर ही सचिव को फटकार लगाई थी और तत्काल SDM, तहसीलदार को बुलाकर समस्या का निराकरण और जांच के आदेश कर दोषियों पर कार्यवाही के आदेश दिए थे। जिस पर कि आज ग्राम पंचायत सचिव पर राजेश पाण्डेय पर निलंबन की कार्यवाही हुई है।

जहां उक्त मामले में अपर कलेक्टर विकास एवं सीईओ ए.बी. सिंह ने ग्राम पंचायत पनागर के सचिव श्री राजेश पाण्डेय को म.प्र. पंचायत सेवा आचरण नियम 1996 के तहत गंभीर कदाचार का दोषी पाये जाने से निलंबित करते हुये उनका मुख्यालय कार्यालय सीईओ जनपद पंचायत बिजावर नियत किया है।