ग्रामीणों ने की शिकायत तो..जांच के लिए बाइक पर पंहुचे कलेक्टर

_पीछे पीछे अधिकारियों ने भी लगाई दौड़_

1385

ग्रामीणों ने की शिकायत तो..जांच के लिए बाइक पर पंहुचे कलेक्टर

*रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट*

Ratlam: मध्यप्रदेश के रतलाम शहर के डीएम नरेन्द्र सूर्यवंशी कार्य के प्रति लापरवाही जरा भी बर्दाश्त नहीं करते।इतना ही नहीं उनकी कार्यशैली से अधिकारी भी मुस्तैद रहते हैं।

कल ऐसा ही मामला सामने आया जिसमें कलेक्टर सैलाना क्षेत्र के दौरे पर थे जहां उन्हें ग्रामीणों द्वारा गांव के तालाब की समस्या की शिकायत मिली तो गांव में कार जाने का रास्ता नहीं होने पर जांच के लिए कलेक्टर बाइक पर बैठकर पहुंच गए।वहां उन्होंने कई विभागों का भी निरीक्षण भी किया।

वैसे अधिकांश तौर पर शिकायतें रहती हैं कि प्रशासनिक अधिकारी उनके गांव तक नहीं पहुंचते हैं,जिसके चलते उनकी समस्याओं का हल नहीं होता हैं।इसके विपरीत रतलाम जिले के सैलाना विकासखंड में एक शिकायत के मामले में जांच के लिए कलेक्टर स्वयं एक ऐसे गांव पहुंच गए,जहां उनकी कार भी नहीं जा सकती थी।ऐसे में रतलाम कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी एक ग्रामीण की बाइक पर सवार हुए और शिकायत सुनने के लिए गांव तक जा पहुंचे।

बता दें कि कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को जमुणीया तालाब की शिकायत मिली थी,जिसकी जांच के लिए कलेक्टर तत्काल शासकीय अमले के साथ बाइक पर बैठकर ग्रामीणों के साथ मौका परीक्षण किया और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को तत्काल निराकरण के लिए निर्देश दिए।

कलेक्टर ने गांव में बन रही आंगनवाड़ी की भी जांच की और बच्चों को उपहार वितरित किए। कलेक्टर ने नामांकित बच्चों और उपस्थित बच्चों की संख्या के बारे में जानकारी ली।वहीं महिला बाल विकास अधिकारी को आंगनवाड़ी में रंग-रोगन करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर सूर्यवंशी ने स्थानीय स्कूल का भी औचक निरीक्षण किया तथा बच्चों से गणित, विज्ञान के सवाल पूछे।बच्चों के जवाब सुनकर कलेक्टर ने संतोष व्यक्त किया और सभी बच्चों को चॉकलेट वितरित की।कलेक्टर ने शासकीय राशन दुकान का निरीक्षण कर स्टॉक रजिस्टर का अवलोकन किया।

उपस्थित ग्रामीण जनों से राशन वितरण की जानकारी ली।