पूरी दुनिया सनातन संस्कृति को समझ रही है : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव

*दूध उत्पादन में मध्य प्रदेश को देश में प्रथम बनाएंगे* मुख्यमंत्री सोमयज्ञ में शामिल हुए शराबबंदी पर मुख्यमंत्री का नागरिक अभिनन्दन किया 

438

पूरी दुनिया सनातन संस्कृति को समझ रही है : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

IMG 20250416 WA0179

मंदसौर / मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मंदसौर वल्लभाचार्य नगर काला खेत में चल रहे विशाल महा सोमयज्ञ में बुधवार शाम शामिल हुए। यह यज्ञ 13 अप्रैल से चल रहा है, जो 18 अप्रैल तक चलेगा।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने सोमयज्ञ में 51 मंत्रोचार के साथ आहुति दी, पूजा अर्चना की तथा सुख, शांति, समृद्धि कामना की। आहुति के पश्चात यज्ञशाला की परिक्रमा भी की।

IMG 20250416 WA0187

मुख्यमंत्री ने मंच से संत जनों का शाल श्रीफल से सम्मान किया। पवित्र नगरी मंदसौर को शराब मुक्त करने पर 160 समाजों द्वारा मुख्यमंत्री को अभिनंदन पत्र भेंट किया गया। इस दौरान सर्वाध्यक्ष पद्मविभूषण.डॉ. आचार्य गोस्वामी श्री गोकुलोत्सवजी महाराज, जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया, सोमयज्ञ सम्राट डॉ व्रजोत्सव जी महाराज वल्लभ मूल तेलंगाना केआचार्यगण, सांसद श्री सुधीर गुप्ता, संत श्री मणिमहेश चैतन्य जी महाराज, श्री रामकिशोर दास जी महाराज, आचार्य डॉ देवेंद्र शास्त्री, अनीता दीदी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, विधायक चंदर सिंह सिसोदिया, विधायक श्री ओम प्रकाश सखलेचा, विधायक श्री अनिरुद्ध माधव मारू, विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री राजेश दीक्षित, पूर्व मंत्री श्री कैलाश चावला, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, जनपद अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, पूर्व विधायक श्री राधेश्याम पाटीदार जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष मदनलाल राठौड़ सोमयज्ञ आयोजन समिति अध्यक्ष श्री प्रहलाद काबरा सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारियों में कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन सहित सभी जिलाधिकारी, बड़ी संख्या में आम नागरिक, पत्रकार मौजूद थे।

IMG 20250416 WA0201 scaled

इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि आज हम सब सोम यज्ञ का हिस्सा बने है। वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी इस यज्ञ का विशेष महत्व है। पूरी दुनिया सनातन संस्कृति को समझ रही है। सनातन संस्कृति की अपनी अलग विशेषता रही है।

आपने कहा शराबबंदी पवित्र धार्मिक नगरी में की गई है केवल इससे काम नहीं चलेगा अब हमें दूध उत्पादन में मध्यप्रदेश जो देश में तीसरे स्थान पर है। वर्तमान में 9% दूध उत्पादन होता है जिसको बढ़कर 20% किया जाएगा। दूध उत्पादन के क्षेत्र में मध्य प्रदेश को प्रथम स्थान पर लाया जाएगा।

हर ब्लॉक में वृंदावन गांव बनाए जाएंगे। दूध का उत्पादन बढ़ाने पर कार्य होगा। गांव की गौशाला अच्छे से संचालित हो इसके लिए प्रयास होंगे। 25 गाय की एक इकाई मानकर एक व्यक्ति आठ इकाई रख सकेंगे। कामधेनु योजना को जमीन स्तर पर उतारेंगे। समाज में संस्कार दिखे इसके लिए धार्मिक नगरियों में शराबबंदी की गई। ऐसे प्रत्येक पवित्र स्थान पर शराबबंदी की गई। यह निर्णय सुसंस्कृत समाज के निर्माण में सहायक होगा। कृष्ण की लीलाओं के पवित्र स्थान को तीर्थ के रूप में विकसित किया जाएंगे। प्रदेश में ऐसे सभी स्थानों को चिन्हित किया जा रहा है।

IMG 20250416 WA0199 scaled

सांसद श्री सुधीर गुप्ता द्वारा कहा गया कि आज हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है। सरकार ने ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर रोक लगाकर बच्चों के पढ़ने में माहौल निर्मित किया है। शिक्षा के क्षेत्र को डिसिप्लिन के साथ आगे बढ़ाने काम किया है। पार्वती काली सिंध परियोजना को मूल रूप प्रदान किया है। मध्य प्रदेश के आर्थिक संवर्धन को तेजी से विकसित करने काम किया है। स्वावलंबी गौशाला की नीति को बनाया है। मंदसौर की सीमा को शराब मुक्त किया है। जिससे खुशहाल माहौल बना है। यह एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने विशेष तौर पर कहा कि पशुपतिनाथ लोक कॉरिडोर विकास के लिए मुख्यमंत्री अनुकंपा प्रदान करें। इसे और विस्तारित रूप प्रदान करें।

इस मौके पर विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत सम्मेलन किया । समारोह संचालन वरिष्ठ पत्रकार श्री ब्रजेश जोशी ने किया । इस अवसर पर बड़ी संख्या में नागरिक पुरूष महिलाओं की उपस्थिति रही ।

आरंभ में मुख्यमंत्री डॉ यादव ने पद्मविभूषण डॉ गोकुलोत्सव महाराज सोमयज्ञ सम्राट डॉ व्रजोत्सव महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया ।

महाराजश्री ने उपरणा ओढ़ाकर मुख्यमंत्री को बधाई आशीर्वाeद प्रदान किया ।