मरने के बाद फिर जिंदा हुईं महिला मचा हड़कंप, जानिए क्या है मामला

781

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

रतलाम: जिले के जावरा में चौंकाने वाला सामने आया है. यहां एक मृत महिला जिंदा हो गई. इस खबर ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया .जिस अस्पताल में महिला को ले गए वहां अफरा-तफरी मच गई.महिला को ICU में भर्ती किया गया.यहां उसकी हालत गंभीर है.

रतलाम जिले के जावरा में बड़ा ही दिलचस्प मामला सामने आया है जहां 42 साल की महिला रुखसाना कामिल का कुछ दिनों पहले ब्लड प्रेशर बढ़ जाने पर रतलाम के CHL अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक इलाज करने के बाद हालत में सुधार नहीं होने पर महिला को इंदौर स्थित विशेष हास्पिटल में रेफर कर दिया गया.यहां शुक्रवार को डॉक्टरों ने परिजनों से कहा कि महिला को घर ले जाएं. इस बात पर परिजन भ्रमित हो गए. उन्हें लगा कि डॉक्टरों ने महिला के मृत होने की बात कही है. वे महिला को लेकर तुरंत इंदौर से जावरा निकल पड़े.

घर पहुंचते ही हुई शरीर में हरकत

इधर,जैसे ही महिला को लेकर परिजन घर पहुंचे तो उसके शरीर में हरकत होने लगी.परिजनों ने देखा कि महिला की धड़कन भी चल रही है.वे उसी समय उसे लेकर फिर जावरा के जिला अस्पताल पहुंचे ,जहां महिला को वार्ड में भर्ती किया गया है जहां महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।
इधर मामले में इंदौर स्थित विशेष हास्पिटल में संपर्क किया तो डॉक्टर कुछ भी कहने से बचते रहे वहीं परिजनों ने भी कुछ कहने से इंकार कर दिया।