महिला ने कलेक्टर से मांगी इच्छामृत्यु

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पद पर नियुक्ति न हो पाने से परेशान है महिला

683

महिला ने कलेक्टर से मांगी इच्छामृत्यु

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: छतरपुर जिले की गौरिहार तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम मनवारा की एक महिला ने कलेक्टर को आवेदन देकर इच्छामृत्यु की मांग की है।

महिला के मुताबिक बताया गया है कि अधिकारियों की हीला-हवाली के चलते महिला की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद पर नियुक्ति नहीं हो पा रही है जिससे वह परेशान है।
मनवारा निवासी फूलवती अहिरवार ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए उसने परीक्षा दी थी लेकिन उससे कम अंक वाली एक महिला को नियुक्ति प्रदान कर दी गई थी। इस संबंध में उसने अधिकारियों से शिकायत कर जांच कराई तो संबंधित महिला की अंकसूची भी कूटरचित पाई गई, इसलिए उसे पद से हटा दिया गया। इसके बाद जब फूलवती की नियुक्ति होना थी तब अधिकारियों ने उससे नियुक्ति के एवज में 1 लाख रुपए मांगे और जब फूलवती ने पैसे नहीं दिए तो पुन: किसी अन्य महिला की नियुक्ति कर दी गई। इसके बाद फूलवती ने 2021 में कलेक्टर कोर्ट में केस किया जिसका फैसला 2023 में फूलवती के पक्ष में आया और कलेक्टर ने महिला बाल विकास अधिकारी को फूलवती की नियुक्ति कराने के आदेश दिए। फूलवती के मुताबिक इसके बाद भी दो महीने तक संबंधित अधिकारी उसे भटकाते रहे। 2 अप्रैल 2023 को उसकी नियुक्ति का आदेश बन गया था, जो उसे 18 अप्रैल को दिया गया और इसी बीच दूसरी महिला कोर्ट से स्टे ऑर्डर ले आई जिस कारण से उसका केश अब कमिश्नर कोर्ट में चला गया है।

परेशान फूलवती ने कलेक्टर को आवेदन देकर उसकी समस्या का त्वरित निराकरण कराने अथवा इच्छामृत्यु की मांग की है।