VIDEO:सो रहे कुत्ते पर महिला ने फेंका ‘तेजाब’, झुलस गया शरीर, कुत्ते ने अपनी एक आंख गंवा दी!

494

सो रहे कुत्ते पर महिला ने फेंका ‘तेजाब’, झुलस गया शरीर, कुत्ते ने अपनी एक आंख गंवा दी!

पशु क्रूरता के पिछले कुछ दिनों कई मामले सामने आए हैं. अब ऐसा ही एक मामला एक बार फिर सुर्खियों का हिस्सा बन गया है.

दरअसल मुंबई के मालवणी इलाके में एक महिला ने पालतू कुत्ते पर एसिड यानी तेजाब से हमला कर दिया. एसिड की वजह से कुत्ता बुरी तरह झुलस गया और तड़पकर इधर-उधर भागने लगा. इस घटना में कुत्ते ने अपनी एक आंख गंवा दी. जबकि उसके शरीर का कुछ हिस्सा गंभीर रूप से झुलस गया. बताया जा रहा है कि 35 साल की सबिस्ता अंसारी ने इस आपराधिक कृत्य को अंजाम दिया है.

 

टीवी एक्टर ने बचाई कुत्ते की जान

घटना की जानकारी मिलने पर टीवी एक्टर जया भट्टाचार्य और उनकी टीम ने कुत्ते का इलाज करवाया. भट्टाचार्य एक NGO चलाती हैं, जिसका नाम ‘थैंक यू अर्थ’ है. ये NGO जरूरतमंद जानवरों की मदद करने के मकसद से स्थापित किया गया है. भट्टाचार्य ने बताया कि यहां चौंकाने वाली बात ये है कि जो महिला बिल्लियों को खाना खिलाती है, उसने कुत्ते के साथ इस तरह का व्यवहार किया. मालवणी पुलिस ने आरोपी महिला सबिस्ता अंसारी के खिलाफ IPC, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और महाराष्ट्र पुलिस एक्ट की अलग-अलग धाराओं के तहत FIR दर्ज की है.

Child Abducted When She Refused to Rape : देह शोषण नहीं करने दिया तो बेटे का अपहरण!