पुलिस के साथ बच्चा लेने गई महिला को ससुरालियों ने पीटा, कपड़े फाड़े, पिटाई और निर्वस्त्र का वीडियो वॉयरल

1567

पुलिस के साथ बच्चा लेने गई महिला को ससुरालियों ने पीटा, कपड़े फाड़े, पिटाई और निर्वस्त्र का वीडियो वॉयरल

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: जिले के हरपालपुर नगर की एक महिला को उसके महोबकंठ थाना के ससुराल वालों ने जमकर पीटा। कपड़े फाड़ दिए, हरपालपुर पुलिस को भी अपमानित किया।

हरपालपुर नगर की एक महिला की शादी निकटवर्ती उत्तर प्रदेश के ग्राम तेली पहाड़ी थाना महोबकंठ में हुई थी। पति से विवाद के चलते वह अपने मायके में रह रही थी। वह अपने बच्चे को लेने के लिए थाना हरपालपुर में रिपोर्ट लिखवाने आई थी। करीब 15 दिन पहले हरपालपुर थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर दीनानाथ गुप्ता द्वारा बिना थाने में रवानगी डाले महिला के साथ एक निजी मारुति कार में सवार होकर महिला के बच्चे को लेने ग्राम तेली पहाड़ी पहुंच गए। वहां से स्कूल से बच्चे को लेकर मारुति वैन में बैठाया और वापस हरपालपुर आने लगे। इसकी जानकारी महिला के ससुराल वालों को लगी तो उन्होने हरपालपुर पुलिस जवानों को अपमानति करते हुए महिला की जमकर मारपीट की। साथ में उसकी मां को भी जमकर पीटा।
आरोपियों ने महिला के कपड़े फाड़ दिए, वह निर्वस्त्र हो गई। मारुति वैन से बच्चे को निकाला और उसे लेकर चले गए। इस बीच हरपालपुर पुलिस असहाय बनी रही।

मीडियावाला के पास घटना का वीडियो है लेकिन हम इसे पोस्ट नहीं कर रहे है।

पीड़ित महिला ने महोबा एसपी को आपबीती बताई, एसपी के निर्देश पर थाना महोबकंठ में ज्ञानचंद्र 32, बृजेंद्र 28 वर्ष, राम कृपाल, रोशनी, शोभा रानी अहिरवार के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।

बिना रवानगी डाले और स्थानीय पुलिस को बिना सूचना पहुंचे..

बता दें कि महिला के कहने पर हरपालपुर थाना के एसआई दीनानाथ गुप्ता थाने में बिना रवानी डाले एक आरक्षक को साथ लेकर महोबकंठ के तेली पहाड़ी गए। वहां भी उन्होने स्थानीय पुलिस से संपर्क नहीं किया, उसका सहयोग नहीं लिया। जिससे यह घटना घटी और उन्हें अपमानित होना पड़ा। इस घटना का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

पीड़ित महिला ने राष्ट्रीय महिला आयोग और मप्र महिला आयोग में शिकायत कर न्याय दिलाने की मांग की है।

मैं इस मामले को दिखवाता हूूं..

इस संबंध में नौगांव एसडीओपी शशांक जैन का कहना है कि यह मामला हमारे संज्ञान में नहीं है। मैं इसे दिखवाता हूूं, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।