वीमेन वर्ल्ड कप का शेड्यूल हुआ जारी, पाकिस्तान से होगी टीम इंडिया की पहली भिड़ंत
दुबई 16 अक्टूबर 2022 से जहां ऑस्ट्रेलिया में पुरुष टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने जा रही है। उसी बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने महिलाओं के टी20 वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल को भी जारी कर दिया है। 10 फरवरी से इस टूर्नामेंट की शुरुआत होगी और 10 टीमें ही साउथ अफ्रीका में होने वाले इस महासंग्राम में हिस्सा लेंगी। खास बात यह है कि भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ देखने को मिलेगा। दोनों टीमें एक ही ग्रुप में शामिल हैं।
10 फरवरी से वैसे तो 26 फरवरी तक यह टूर्नामेंट खेला जाना है लेकिन 27 फरवरी को भी रिजर्व रखा गया है। बारिश की स्थिति में इस रिजर्व डे का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा 23 और 24 फरवरी को होने वाले सेमीफाइनल मैचों के लिए भी अगला-अगला दिन रिजर्व रखा गया है। यह टूर्नामेंट 10 टीमों के बीच खेला जाएगा जिन्हें 5-5 के ग्रुप में बांटा गया है। सभी टीमें अपने-अपने ग्रुप की टीमों से एक मुकाबला खेलेंगी। इसके बाद दोनों ग्रुप की टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी।
टूर्नामेंट का शेड्यूल
10 फरवरी- दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका, केप टाउन
11 फरवरी- वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, पार्ल
11 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, पार्ल
12 फरवरी- भारत बनाम पाकिस्तान, केप टाउन
12 फरवरी- बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, केप टाउन
13 फरवरी- आयरलैंड बनाम इंग्लैंड, पार्ल
13 फरवरी- दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड, पार्ल
14 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश, Gqeberha
15 फरवरी- वेस्टइंडीज बनाम भारत, केप टाउन
15 फरवरी- पाकिस्तान बनाम आयरलैंड, केप टाउन
16 फरवरी- श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया, Gqeberha
17 फरवरी- न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश, केप टाउन
17 फरवरी- वेस्टइंडीज बनाम आयरलैंड, केप टाउन
18 फरवरी- इंग्लैंड बनाम भारत, Gqeberha
18 फरवरी- दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया, Gqeberha
19 फरवरी- पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज, पार्ल
19 फरवरी- न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका, पार्ल
20 फरवरी- आयरलैंड बनाम भारत, Gqeberha
21 फरवरी- इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, केप टाउन
21 फरवरी- दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश, केप टाउन
23 फरवरी- सेमीफाइनल 1, केप टाउन
24 फरवरी- रिजर्व डे, केप टाउन
24 फरवरी- सेमीफाइनल 2, केप टाउन
25 फरवरी- रिजर्व डे, केप टाउन
26 फरवरी- फाइनल, केप टाउन
27 फरवरी- रिजर्व डे , केप टाउन