थाने में युवक ने खाया ज़हर, जानिए वजह

742
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

थाने में युवक ने खाया ज़हर, जानिए वजह

शाजापुर से पत्रकार शिवपाल सिंह की रिपोर्ट

शाजापुर: जिले के सलसलाई थाने में चोरी के मामले में की जा रही पूछताछ से परेशान होकर एक युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। युवक के जहर खाते ही थाने में हड़कंप मच गया और युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल शाजापुर लाया गया। घटना की जानकारी लगते ही जिला अस्पताल में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए।

यह है मामला :

शाजापुर के ग्राम बुडलाय निवासी संजय पिता लक्ष्मीनारायण परमार पर 2013 में एक चोरी का मामला दर्ज हुआ था। जिसके कारण क्षेत्र में कोई भी चोरी होने पर युवक को आए दिन पूछताछ के लिए थाने लाया जाता और प्रताड़ित किया जाता। विगत दिनों बुडलाय गांव में नारायणसिंह के यहां 8 लाख से ज्यादा की चोरी हुई थी इसके अलावा फरवरी माह में भी गांव में 2 लाख 50 हजार रुपए की चोरी की वारदात हुई थी। इन दोनों वारदातों का पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई। पुलिस लगातार जिन पर चोरी या अन्य अपराध के मामले दर्ज हैं, उन्हें थाने पर लाकर पूछताछ कर रही है। युवक संजय को सोमवार को फिर से थाने लाया गया।

थाना प्रभारी वीरसिंह देवड़ा युवक से पूछताछ कर रहे थे, युवक ने कहां मुझे बार-बार थाने पर लाकर क्यों परेशान किया जा रहा ? इस बात को लेकर थाना प्रभारी भड़क गए। युवक से पुलिसिया अंदाज में सख्ती की गई तो युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। युवक की हालत फ़िलहाल ठीक है, उसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। युवक ने बताया मुझे बार-बार पुलिस द्वारा परेशान किया जा रहा था।

https://youtu.be/GX3C9gAg1b8