युवक ने पिस्टल से केक काटकर वीडियो सोशल मीडिया पर किया वायरल

पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल

1231

युवक ने पिस्टल से केक काटकर वीडियो सोशल मीडिया पर किया वायरल

भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

भिंड में तमंचे से केक काटकर वायरल करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। युवक द्वारा तमंचे से केक काटते हुए वीडियो वायरल किया गया था जो सोशल मीडिया पर वायरल होते हुए पुलिस के पास पहुंचा। जिसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए युवक को तमंचे सहित गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।

केक काटते हुए वीडियो तो आपने कई सारे देखे होंगे। लेकिन केक अक्सर चाकू से ही काटा जाता है वह भी प्लास्टिक के चाकू से। लेकिन मध्यप्रदेश के भिंड में एक युवक द्वारा पिस्टल से आधा दर्जन से ज्यादा केक काटे जाने का वीडियो वायरल किया गया। जो युवक के ऊपर भारी पड़ गया। दरअसल गोहद चौराहा थाना क्षेत्र के पिपहाड़ी गांव के रहने वाले प्रशांत शर्मा नामक युवक ने अपने इंस्टाग्राम सोशल मीडिया आईडी पर एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें वह अपने जन्मदिन पर एक रिवाल्वर द्वारा एक साथ कई केक काट रहा था। यह वीडियो वायरल होने की जानकारी जैसे ही गोहद चौराहा थाना पुलिस को मिली तो उसने मामले को संज्ञान में लेते हुए युवक की तलाश प्रारंभ की। गोहद चौराहा थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा द्वारा कुछ ही समय में युवक को तमंचे और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।