नाबालिग को साथ लेकर भागा था युवक, युवती के परिजनों ने युवक को इतना मारा कि हो गई उसकी मौत

513
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

नाबालिग को साथ लेकर भागा था युवक, युवती के परिजनों ने युवक को इतना मारा कि हो गई उसकी मौत

भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

भिंड के फूप कस्बे में उत्तर प्रदेश के एक युवक की प्रेमप्रसंग के चलते बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है। 18 वर्षीय युवक अपनी नाबालिग प्रेमिका के साथ घर से भागा था, लेकिन युवती के परिजनों द्वारा उसे पकड़ने के बाद मारपीट कर मौत के घाट उतारने का आरोप लगा है। युवक ने मरने से पहले पुलिस में एफआईआर भी दर्ज कराई थी। लेकिन इलाज के दौरान उसकी जिला अस्पताल में मौत हो गई।

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, जितेन्द्र सिंह (मृतक का भाई)-

दरअसल गुरुवार को भिंड जिले के फूप रेलवे स्टेशन के पास बने अंडरब्रिज के पास एक 18 वर्षीय युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया था। स्थानीय लोगों की सूचना पर डायल हंड्रेड मौके पर पहुंची और युवक को पहले अस्पताल ले गई और मेडिकल करवा कर फूप पुलिस थाने लेकर आई। घायल युवक अजय राजपूत ने पुलिस को बताया कि वह उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के पोखरा थाना क्षेत्र में ग्राम बढ़पुरा का रहने वाला है। वह गांव की ही युवती के साथ पूना जाने के लिए गांव से निकला था। गुरुवार को वह फूप रेलवे स्टेशन पहुंचा जहां युवती के परिजन भी आ पहुंचे। दोपहर करीब 3 बजे अंडर ब्रिज के पास युवती के भाई अखिलेश, बॉबी और उसके साथियों ने उन्हें घेर लिया और उसके साथ बेरहमी से डंडों से मारपीट की जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हालंकि वहां मौजूद कुछ लोगों ने उसे बचाया और डायल हंड्रेड को सूचना दी।

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, शैलेन्द्र सिंह चौहान (अधीक्षक, भिंड)-

मामले की जानकारी देते हुए भिंड एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि डॉक्टर के द्वारा दी गई मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मारपीट की सामान्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया था। जिसके बाद घायल इलाज के लिए भिंड जिला अस्पताल भेजा जहां इलाज के दौरान गुरुवार देर रात उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि अजय राजपूत के माता पिता की मृत्यु बहुत पहले ही हो चुकी है ऐसे में वह अपने ननिहाल में रहा करता था। वहीं उसकी दोस्ती पड़ोस में रहने वाली युवती से हो गई, हालांकि पड़ोस के नाते युवती के पिता को युवक मामा बोलता था। उनके प्रेम प्रसंग की जानकारी युवती के घरवालों को लगी तो उन्होंने उसका मोबाइल छीन लिया। जिसके बाद दोनों ने भागने की प्लानिंग बनाई और बिना बताए घर से भाग खड़े हुए। लेकिन फूप में युवती के परिजनों ने पकड़ लिया। युवक के परिजनों ने इस घटना के लिए 5 लोगों को जिम्मेदार ठहराया है वहीं घायल ने मृत्यु पूर्व जो बयान दिए हैं उसमें चार लोगों के नाम बताए हैं। भिंड एसपी ने भी इसे प्रेम प्रसंग का मामला बताया है जिसको लेकर यह वारदात घटना घटित करना बताई जा रही है। घटना के लिए जिम्मेदार बताए जा रहे दोनों आरोपियों को भी पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है।