घर के बाहर बैठे युवक को मारी गोली, सिर में फंसी गोली आधी अंदर और आधी बाहर

1203
UJJAIN

भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

भिंड: जिले में मेहगांव कस्बे के शांति नगर में घर के बाहर बैठे युवक को एक अन्य युवक द्वारा सिर में गोली मारने का मामला सामने आया है। गोली युवक के माथे में जा धंसी, गोली युवक के माथे में आधी अंदर घुसी हुई है जबकि आधी बाहर दिखाई दे रही है। प्राथमिक उपचार के बाद युवक को ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। मेहगांव थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश प्रारंभ कर दी है।

दरअसल मेहगांव कस्बे के शांति नगर में सिर में गोली लगने से एक युवक घायल हो गया। बतौर घायल आनंद शर्मा वह शाम के समय शांति नगर में अपने घर के बाहर बैठा हुआ था। इतने में ही अजनौधा गांव का रहने वाला नीरज जाटव पैदल आया और उसने देसी कट्टे से आनंद के सिर में गोली मार दी, जो उसके माथे में जा धंसी। गोली मारने के बाद आरोपी युवक मौके से भाग खड़ा हुआ।

जबकि आनंद के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। स्वास्थ्य केंद्र से घायल युवक को ग्वालियर रेफर कर दिया गया। बतौर घायल आरोपी कुछ दिनों से उसकी गली में चक्कर लगा रहा था, जिस पर उसने रोका टोकी की तो सुबह के समय विवाद हुआ और उसी को लेकर उसने गोली मार दी। सूत्रों के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग का भी हो सकता है। हालांकि पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।