दूध के डिब्बों में शराब भरकर बेचने जा रहा था युवक, शाहरुख खान की रईस फ़िल्म से था प्रेरित

677

दूध के डिब्बों में शराब भरकर बेचने जा रहा था युवक, शाहरुख खान की रईस फ़िल्म से था प्रेरित

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट 

छतरपुर: छतरपुर जिले के सटई थाना पुलिस द्वारा अवैध शराब के विक्रय और परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना क्षेत्र की पड़रिया चौकी पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई जिसमें अवैध शराब का विक्रय करने जा रहे एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।

●रईस फ़िल्म से था प्रेरित..

बताया गया है कि युवक दूध के डिब्बों में शराब के क्वार्टर भरकर बाईक से बेचने जा रहा था। और इस तरह से शराब की तस्करी को अंजाम दे रहा था। सूत्रों के मुताबिक दूध के डिब्बे में शराब भर कर ले जाकर बेचने वाला आरोपी शाहरूख खान की अभिनीत रईस फ़िल्म से प्रेरित था।

पड़रिया चौकी प्रभारी एसआई कुलदीप सिंह जादौन ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर वे पुलिस बल के साथ नैगुवां तिराहे पर पहुंचे थे जहां बसारी की ओर से बाइक सवार युवक दूध के डिब्बों में अवैध शराब के क्वाटर भरकर सटई की तरफ जा रहा था। पुलिस को देखकर युवक अपनी बाईक क्रमांक एमपी 16 जेडए 6658 को छोड़ कर भागने लगा लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। जांच करने पर पुलिस को दुध के डिब्बों में कुल 370 क्वार्टर देशी शराब मिली जिसकी कीमत लगभग 20 हजार रुपए है।

आरोपी संदीप सेन पिता पुन्नी सेन उम्र 23 साल निवासी जखरौंन खुर्द के विरुद्ध पड़रिया चौकी में धारा 34/2 आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर उसे न्यायालय में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में पड़रिया चौकी प्रभारी के अलावा सटई थाना प्रभारी आदेश जैन, प्रधान आरक्षक महेंद्र सिंह, प्रेमकिशोर त्रिवेदी, आरक्षक अंकित पुरोहित, महेंद्र साहू, जीतेन्द्र साहू, अरविंद रावत की सराहनीय भूमिका रही।