MD ड्रग्स का नशा करते युवक घराया,ड्रग्स के आरोपियों के विरुद्ध पुलिस का अभियान

1990

*MD ड्रग्स का नशा करते युवक घराया,ड्रग्स के आरोपियों के विरुद्ध पुलिस का अभियान*

*हरदा से अभिषेक दमाडे की रिपोर्ट*

नशे के घातक जहर एमडी ड्रग्स का सेवन करते हुए एक आरोपी को पुलिस ने घरदबोचा।
पुलिस को मिली मुखबिर की सूचना के आधार पर हरदा के अतरसमा गांव के पास एक व्यक्ति एमडी पाउडर का नशा करते हुए गिरफ्तार किया।पुलिस ने उसके कब्जे से एलुमिनियम फाइल रजनीगंधा पाउच और एक पैकेट में मटमेले सफेद रंग का पावडर जो आरोपी द्वारा एमडी ड्रग्स होना बताया गया।पुलिस ने आरोपी को उसकी कार में यह नशा करते हुए पकड़ा हैं।

IMG 20221025 WA0048

बता दें कि युवक के पास 1 ग्राम एमडी ड्रग्स पाया गया हैं और यह नशा बहुत घातक होता हैं।इस ड्रग्स का चलन मुंबई,दिल्ली सहीत महानगरों के लोगों में ज्यादा होता हैं।
मध्यप्रदेश के हरदा जिले के अतरसमा गांव में एमडी ड्रग्स का मिलना पुलिस के लिए सवालिया हैं।
सवाल यह उठता है कि
आखिर एमडी ड्रग्स हरदा तक कैसे पहुंचा ? पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हैं।वहीं इस घातक जहर का हरदा में मिलना पुलिस की सख्त पड़ताल से कई राज खुल सकतें हैं।

*क्या कहते हैं एसपी*
हरदा सिटी थाना क्षेत्र के अतरसमा गांव में पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली तो मौके पर हमारी टीम पहुंची।और एक युवक को गिरफ्तार किया गया।उसके पास 1 ग्राम एमडी ड्रग्स पाया गया।मामले में पुलिस युवक से पूछताछ कर रही हैं।
*एसपी मनीष कुमार अग्रवाल*

मामले में एसपी ने बताया कि ड्रग्स के विरुद्ध यह अभियान जारी रहेगा।