बंगाली समाज के युवाओं ने 226 यूनिट रक्तदान कर की मिसाल कायम

849

बंगाली समाज के युवाओं ने 226 यूनिट रक्तदान कर की मिसाल कायम

Ratlam।बंगाली कारीगर एसोसिएशन के तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ।इस शिविर को सम्पन्न कराने में बंगाली समाज के जहर दास,एसके मुनीर, मोहसिन चित्रकार,तापस पाल, गोपाल प्रमाणिक,एसके आसमान,विश्वजीत मानिक, विश्वजीत पाल का सराहनीय सहयोग रहा।सुबह 9 बजे से ही युवाओं का शहर के धनजी भाई के नोहरा स्थित अग्रवाल धर्मशाला में रक्तदान के लिए युवाओं की कतार लगना प्रारम्भ हो गई थी।जो शाम 4 बजे तक सतत जारी थी।

WhatsApp Image 2023 03 06 at 10.34.10 PM

रक्तदान करने के लिए युवाओं में होड़ लगी हुई थी।और देखते देखते 226 यूनिट रक्तदान हो गया।समय सीमा पूर्ण होने के बाद भी रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं का मानव सेवा समिति अध्यक्ष मोहनलाल पाटीदार (मुरली वाला),उपाध्यक्ष विवेक बख्शी,रविंद्र बक्शी,पूर्व ब्लड बैंक प्रभारी गोविंद काकानी से और समय सीमा बढ़ाने के लिए आग्रह करते रहें।रक्तदान करने का ऐसा उत्साह बहुत कम देखने को मिलता हैं।बता दें कि इससे पहले भी बंगाली समाज द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया था।जिसमें 180 यूनिट रक्तदान किया था।इस वर्ष भी उनका 2 सौ यूनिट का लक्ष्य था।जिसका रक्तमित्र युवाओं ने रिकॉर्ड तोड दिया।मानव सेवा समिति की और से सभी रक्त दाताओं को अभिनंदन पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

यह थे मौजूद
सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष झमक भरगट,सनातन धर्म महासभा अशोक सोनी,सुशील छाजेड़ सहित ज्वेलरी निर्माण संस्थान संचालक,अग्रवाल समाज के शांतिलाल चौधरी,मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज से दिलीप कड़ेल सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने शिविर में पहुंचकर इन रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।

देखिए वीडियो