महिन्द्रा शोरुम में लाखों रुपए की चोरी करने वाला युवक पकड़ाया!
Ratlam : पुलिस ने शहर के बजरंग नगर चौराहे के पास से 1 संदिग्ध युवक को पकड़ा जिसने अपना नाम रशीद मेव (43) पिता साबीर खान मेव निवासी नयापुरा का होना बताया। पुलिस द्वारा पुछताछ करने पर उसने 24 अक्टूबर 23 की रात में शहर के सालाखेड़ी स्थित महिन्द्रा ट्रेक्टर शोरुम से चोरी करना कबूला। पुलिस ने आरोपी से चोरी किए गए 2 लाख रुपए, 40 हजार रुपए के 2 एन्ड्रायड मोबाईल तथा स्टीमेट बुक जप्त करते हुए आरोपी पर अपराध क्रमांक 929/23 धारा 457, 380 भादंवि में अपराध दर्ज किया। पकड़ाए आरोपी पर शहर के थानों पर जुआ एक्ट, सट्टा एक्ट, के अपराध दर्ज हैं।
आरोपी को पकड़ने में निरीक्षक दिनेश कुमार भोजक थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड, उपनिरीक्षक मुकेश यादव, प्रदीप शर्मा, लाखन सिंह यादव, निलेश पाठक, श्याम दयाल राठौर, जितेंन्द्र सिंह राठोर, दीपक मकवाना, सीताराम, कृपाशंकर कटियार, महिला आरक्षक प्रतिभा परिहार की भूमिका रहीं।