Theft at 2 Policemen’s House : शहडोल में पुलिसवाले ही चोरों के निशाने पर, पहले DSP के यहां फिर ट्रैफिक इंस्पेक्टर के घर में चोरी!

169

Theft at 2 Policemen’s House : शहडोल में पुलिसवाले ही चोरों के निशाने पर, पहले DSP के यहां फिर ट्रैफिक इंस्पेक्टर के घर में चोरी!

दोनों अधिकारी रीवा गए थे, तभी उनके घरों में चोरी की वारदात हुई!

Shahdol : शहडोल जिले में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं। लगातार दो दिन दो पुलिस अधिकारियों के घरों में हुई चोरी ने पुलिस पर सवालिया निशान खड़े कर दिए। यहां 15 अप्रैल को डीएसपी योगेंद्र सिंह के सरकारी आवास में चोरी हो गई। दूसरे दिन चोरों ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर शिवेंद्र भगत के घर को निशाना बनाया। घटना के समय दोनों अधिकारी रीवा गए थे। डीएसपी के घर से चोर लैपटॉप और घड़ी चुरा ले गए। जबकि, ट्रैफिक इंस्पेक्टर के यहां से मोबाइल और नकदी चोरी हुई। नौकर की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दोनों ही अधिकारियों के आवास पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे। कोतवाली पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर लिए, लेकिन अब तक आरोपियों का सुराग नहीं लगा।

चोरी का दूसरा मामला 16 अप्रैल का है। ट्रैफिक निरीक्षक शिवेंद्र भगत का पुलिस लाइन में सरकारी आवास है, वह रीवा गए हुए थे। टीआई ने चाबी टेबल के नीचे छिपा रखी थी। चोरों ने उनके घर से मोबाइल और नकदी चोरी की। इस मामले में भी एफआईआर दर्ज करा दी गई। इससे पहले 15 अप्रैल को विशेष शाखा (डीएसबी) में पदस्थ डीएसपी योगेंद्र सिंह के घर चोरी हो गई थी।

उप पुलिस अधीक्षक योगेंद्र सिंह रीवा गए थे, तभी उनके सरकारी आवास में चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया है। घटना की शिकायत उनके नौकर ने कोतवाली में दर्ज करवाई है। इसमें लैपटॉप और एक घड़ी अलमारी से चोरों ने चुरा लिया है। जब उप पुलिस अधीक्षक रीवा से अपने सरकारी आवास वापस लौटे तो देखा तो उनके घर चोरी की वारदात हो गई थी।

WhatsApp Image 2025 04 16 at 16.52.15

कोतवाली पुलिस ने बताया कि योगेंद्र सिंह विशेष शाखा शहडोल में उप पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ हैं। दर्ज रिपोर्ट के अनुसार योगेंद्र सिंह रीवा गए थे, जब वापस लौटे तो उनके घर में रखी अलमारी से लैपटॉप एवं एक घड़ी गायब थी। काफी तलाश करने के बाद भी लैपटॉप एवं घड़ी उन्हें नहीं मिली। सरकारी आवास की खिड़की टूटी हुई दिखाई दी, जिससे उन्हें इसका एहसास हो गया कि उनके घर में चोरों ने चोरी की है। यह चोरी की घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के जेल बिल्डिंग के पीछे सरकारी आवास से हुई है।

पुलिस अधिकारी के यहां काम करने वाले कन्हैया लाल सोंधिया ने कोतवाली थाने में चोरी की घटना पर शिकायत दर्ज करवाई है। जिस पर कोतवाली पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार खिड़की तोड़कर चोर अंदर घुसे होंगे और इस चोरी की वारदात को चोरों ने अंजाम दिया है, जब डीएसपी वापस लौटे और उन्हें लैपटॉप और घड़ी की आवश्यकता पड़ी तो वह गायब मिले, जिससे यह चोरी की बात सामने आई और इस मामले पर रिपोर्ट दर्ज करवाई। एडिशनल एसपी अभिषेक दीवान ने बताया कि दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि कौन चोर पुलिस अधिकारियों को निशाना बना रहा है।