
Theft At Deputy Collector’s Residence: भोपाल के VIP क्षेत्र चार इमली में डिप्टी कलेक्टर अलका सिंह के बंगले में चोरी:सोने-चांदी के जेवर गायब
BHOPAL: राजधानी के VIP क्षेत्र चार इमली में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। जानकारी के अनुसार, Deputy Collector Alka Singh के सरकारी बंगले में अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर कीमती सोने-चांदी के जेवर और महंगी घड़ियां चोरी कर लीं।
यह घटना तब सामने आई जब अलका सिंह अपने पति के इलाज के लिए केरल से लौटकर भोपाल पहुंचीं। घर का ताला टूटा मिला और अलमारी में रखे गहने व अन्य कीमती वस्तुएं गायब थीं।
*▪️घटना का खुलासा लौटने पर हुआ*
सूत्रों के मुताबिक, अल्का सिंह कुछ दिनों के लिए अपने पति के इलाज हेतु केरल गई थीं। इस दौरान घर बंद था। लौटने पर उन्हें दरवाजे के ताले टूटे मिले, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। हबीबगंज थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर Fingerprint Expert और FSL टीम को बुलाया तथा घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।
*▪️पुलिस कर रही संदिग्धों से पूछताछ*
हबीबगंज पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है और चोरी गए माल की कुल कीमत का आकलन किया जा रहा है।
*▪️चार इमली में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाएं*
चार इमली भोपाल का सबसे सुरक्षित और वीआईपी इलाका माना जाता है, जहां वरिष्ठ अधिकारी, मंत्री और न्यायिक अधिकारी रहते हैं। इसके बावजूद हाल के महीनों में इस क्षेत्र में सिलसिलेवार चोरियां और वाहन-उठाईगिरी की घटनाएं बढ़ी हैं। हाल ही में इसी इलाके में एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के घर के पास मोबाइल छीने जाने की घटना भी हुई थी।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इलाके में रात्रिकालीन गश्त और सुरक्षा-व्यवस्था में ढिलाई आई है, जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं।
*▪️आशंका और आधिकारिक स्थिति*
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को चिन्हित कर पूछताछ शुरू कर दी है। चोरी गए सामान की कुल कीमत का आकलन किया जा रहा है। हालांकि, इस मामले में पुलिस की ओर से औपचारिक प्रेस बयान अभी जारी नहीं हुआ है।





