Theft At Government Officers Bunglows: ऑफिसर्स कॉलोनी में 2 सरकारी बंगलों में चोरी, चोरों ने लड्डू–गजक खाकर उड़ाए नगदी और ज्वेलरी

378

Theft At Government Officers Bunglows: ऑफिसर्स कॉलोनी में 2 सरकारी बंगलों में चोरी, चोरों ने लड्डू–गजक खाकर उड़ाए नगदी और ज्वेलरी

खरगोन : मध्य प्रदेश के खरगोन शहर की सुरक्षित और पॉश ऑफिसर्स कॉलोनी में अज्ञात चोरों ने दो सरकारी बंगलों को निशाना बनाकर सनसनी फैला दी। आश्चर्यजनक रूप से चोरों ने चोरी से पहले घर में रखे ठंड के सीजन के लिये बनाये गये लड्डू, काजू-बादाम और गजक मौके पर ही खा डाले और फिर नकद राशि व अन्य सामान लेकर फरार हो गए। घटना ने अफसर कॉलोनी की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

IMG 20251118 WA0020

जानकारी के अनुसार, चोरी की वारदात कृषि उप संचालक शिवसिंह राजपूत और तहसीलदार खुमानसिंह चौहान के सरकारी आवासों में हुई। दोनों ही अधिकारियों के घरों से नगदी और सामान चोरी होने की बात सामने आयी है। चोरों ने वारदात के दौरान घरों में लगे CCTV कैमरों से भी छेड़छाड़ की।

कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर एस.एस. राजपूत ने बताया कि वे शनिवार रात भोपाल गए थे। सोमवार सुबह कर्मचारियों ने उन्हें घर के चार ताले टूटे होने की सूचना दी। मौके पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि पूरा सामान बिखरा पड़ा था, अलमारी के कपड़े बाहर फेंके हुए थे और मिठाइयों के सभी डिब्बे खाली पड़े थे। उन्होंने बताया कि चोरों ने ठंड के लिए विशेष में रूप से बनाए जाने वाले ड्राई फ्रूट लडडू को खाने के बाद अपने साथ रख कर ले गए। उन्होंने तहसीलदार के घर इसे बैठकर खाया भी। उन्होंने बताया कि तहसीलदार अपने किसी पारिवारिक फंक्शन के चलते खंडवा गए हुए थे।

IMG 20251118 WA0019

इसी कॉलोनी में स्थित तहसीलदार खुमानसिंह चौहान के आवास पर भी चोरों ने धावा बोला। यहां से चोर आर्टिफिशियल ज्वेलरी और नगदी ले गए। अधिकारियों ने कहा कि उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में इस तरह की चोरी चिंताजनक है और यह दर्शाता है कि चोर बेखौफ हैं।

जैतापुर थाना प्रभारी सुदर्शन कलोसिया ने बताया कि मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि दोनों अधिकारी शनिवार और रविवार को बाहर थे, ऐसे में चोरों ने मौके का फायदा उठाया। साथ ही CCTV की रिकॉर्डिंग बंद होने के चलते आरोपियों के फुटेज भी नहीं मिल पाए हैं। पुलिस टीम आसपास के क्षेत्रों से फुटेज खंगालने और संदिग्धों की पहचान में जुटी है।