Theft At Jain Temple; जैन तीर्थ मंदिरों में चोरी, CCTV तोड़कर भगवान के आभूषण और कीमती सामान ले उड़े चोर

779

Theft At Jain Temple; जैन तीर्थ मंदिरों में चोरी, CCTV तोड़कर भगवान के आभूषण और कीमती सामान ले उड़े चोर

छतरपुर: जिले में एक बार फिर जैन मंदिर में चोरी का मामला सामने आया है। जहां चोर ताला और CCTV कैमरे तोड़कर लाखों का सामना और आभूषण ले उड़े। घटना और मामले की जानकारी लगने पर पुलिस, डॉगस्कार्ड, FSL और जांच टीम मौके पर पहुंचकर घटना और मामले की जांच में जुट गई है।

● यह है पूरी घटना..

जानकारी के मुताबिक घटना जिले के बकस्वाहा थाना क्षेत्र की है। जहां 11-12 नवंबर 2022 की दरमियानी रात में देश के प्रसिद्ध जैन तीर्थ नैनागिरि के चौबीसी जिनालय मंदिर क्रमांक 40 के दरवाजे, चैनल के ताले सांकर कुंडी आदि तोड़कर वहां रखी दान पेटी/गुप्त भण्डार तोड़कर नगदी राशि तथा चौबीसी प्रतिमाओं के कई ताले तोड़े तोड़कर मूलनायक भगवान पारसनाथ के सिर पर लगे चांदी के छत्र एवं अलमारी में रखे चांदी के करीबन 21 छत्र एवं तीन बड़ी चांदी की झारी सहित गिरिराज पर ही स्थित अतिशयकारी वर्धमान जिनालय मंदिर क्रमांक 34, 35, 36, 37 के ताले तोड़कर वहां रखे गुप्त भण्डार दान पेटी उठाकर मंदिर क्रमांक 31-32 के पास ले जाकर उसे तोडकर उसमें रखी नकदी राशि को अज्ञात बदमाश ले गये।

WhatsApp Image 2022 11 13 at 1.44.20 AM 1

● साक्ष्य छिपाने CCTV और डोरियां तोड़ीं..

इतना ही नहीं आरोपी गिरिराज पर लगे CCTV कैमरा व चौबीसी के अंदर रखे इस सिस्टम को चकनाचूर कर गये। और तकरीबन पांच लाख रुपए से अधिक की साम्रग्री ले उड़े। गिरिराज पर लगे सीसी कैमरा की डोरियां भी कई बार काटी गईं ताकि साक्ष्य रिकार्ड न जो सकें और मिट सकें।

● टीम मौके पर जांच में जुटी..

घटना के संबंध में पुलिस चौकी नैनागिरि में रिपोर्ट कर दी गई है। जिला मुख्यालय से FSL टीम और डॉग स्क्वार्ड एवं अन्य जांच दल मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गया है। और जाँच होने तक मंदिर में किसी का भी आना-जाना बंद कर दिया गया है। जांच उपरांत घटना और चोरी गए सामान की विस्तृत रिपोर्ट और स्पष्ट जानकारी दी जायेगी।

● पूर्व में भी हो चुकी वारदात..

बात दें कि पिछले वर्ष भी ई तरह ताले तोड़े गए थे। इसके पूर्व भी समोशरण जिनालय, गिरिराज के मंदिरों पर ताले तोडें गए साथ ही पिछले दिनों धर्मशाला परिसर के पास भी चोरी करने की घटनाएं की गईं हैं जिससे लोगों में रोष व्याप्त है।