Theft At Jeweller’s Shop : ज्वैलर्स पर चोरों ने किया हाथ साफ, पुलिस टीम डॉग स्क्वायड के साथ पंहुची मौके पर!

1284

Theft At Jeweller’s Shop : ज्वैलर्स पर चोरों ने किया हाथ साफ, पुलिस टीम डॉग स्क्वायड के साथ पंहुची मौके पर!

 

Ratlam : जिले के बड़ावदा नगर में बीती रात चोरों ने एक ज्वेलर्स शॉप पर हाथ साफ कर दिया, चोरों ने यहां पर क्या और कितने की चोरी की फिलहाल यह क्लियर नहीं हुआ हैं।

 

सूचना मिलते ही बड़ावदा थाना प्रभारी रेखा चौधरी व पुलिस मौके पर पहुंची, उन्होंने रतलाम से फिंगरप्रिंट एक्स्पर्ट और डॉग स्क्वायड को बुलाया टीम ने ज्वैलर्स के आस पास तहकीकात की और सीसीटीवी फुटेज चेक किए, फुटेज में 4 संदिग्ध ज्वैलर्स के आगे से जाते दिखाई दे रहे हैं।

 

यह चोरी बड़ावदा के वार्ड क्रमांक 10 स्थित व्यापारी चयन पिता जगदीश तोषणीवाल के यहां हुई, सुबह 6.30 बजे सूचना मिलने पर चयन के चाचा मनोहर लाल दुकान पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। बता दें कि ज्वैलर्स संचालक चयन तोषनीवाल बड़ावदा से अन्यत्र कहीं गए हुए हैं।

IMG 20240104 WA0036

यह चोरी जिस क्षेत्र में हुई वहां बस स्टैंड नजदीक ही हैं और पुलिस यहां हर समय मुस्तैद रहती हैं।

 

*क्या कहते हैं अधिकारी* 

चोरी की घटना हुई हैं सीसीटीवी फुटेज देखें गए हैं, कितने की चोरी हुई बताया नहीं जा सकता क्योंकि दुकान संचालक कहीं बाहर गए हुए हैं। चोर जल्दी ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

 

शक्तिसिंह

एसडीओपी जावरा