Theft Exposed : पड़ोसन ने ही की थी चोरी, पुलिस ने नकदी और जेवरात मिलाकर 12 लाख की सामग्री बरामद की!

छह महीने से ज्यादा पुरानी चोरी का संयोगितागंज पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया!

511

Theft Exposed : पड़ोसन ने ही की थी चोरी, पुलिस ने नकदी और जेवरात मिलाकर 12 लाख की सामग्री बरामद की!

Indore : कंचन बाग की सीपीडब्ल्यूडी कॉलोनी में रहने वाले रितेश सांखला पिता रामचंद्र सांखला ने घर से सोने चांदी के जेवरात चोरी होने की रिपोर्ट की थी। उनकी शिकायत पर संयोगितागंज पुलिस ने अपराध 433/24 धारा-305 (ए) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। प्रकरण में माल मुलजिम की तलाश के लिए थाना स्टॉफ की टीम की गठित की गई। टीम ने फरियादी व उसके आसपास रहने वाले लोगों से इस संबंध में पूछताछ की।

फरियादी को अपने पड़ोस में रहने वाली और अकसर घर आने-जाने वाली उसकी पत्नी की सहेली पर संदेह था। जिस पर उसे पूछताछ के लिए तलब किया गया। लेकिन, महिला ने पुलिस के पास कोई साक्ष्य नहीं होने से शातिर प्रवृत्तिपूर्वक पूछताछ में जुर्म करना कुबुल नहीं किया। इससे चोरी गई सामग्री की तलाश किया जाना संभव नहीं हो पा रहा था। बाद संयोगितागंज पुलिस टीम ने पड़ोसन महिला के मोबाइल नम्बर और बैंक खाता की जानकारी प्राप्त कर टेक्निकल साक्ष्यों के आधार पर संदिग्ध महिला से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की।

संदिग्ध महिला चंचल मीणा ने कबूल किया कि फरियादी के घर पर उसकी पत्नि व परिजनों के साथ आस पड़ोस के कारण उठना-बैठना व आना-जाना था। इसी दौरान घटना के दिन भी महिला चंचल मीणा फरियादी के घर गई थी। तब उसके घर सोने व चांदी के जेवरात को फरियादी की पत्नी अलमारी में रख रही थी। इस पर महिला चंचल मीणा की नजर पडी व मौके मिलने पर चंचल ने फरियादी के घर से सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। उन जेवरात में से कुछ जेवर अपने परिचित सुनार अंशुल जैन (नागदा उज्जैन) को बेच दिए।

IMG 20250526 WA0037

महिला आरोपी चंचल मीणा ने पूछताछ में जुर्म करना स्वीकार किया। जिस पर से महिला आरोपी और साथी आरोपी सुनार अंशुल जैन पिता अजय जैन (पालिया रोड नागदा जिला उज्जैन) से चोरी गए सोने चांदी के जेवरात जब्त किए। इनमें एक सोने का मंगलसूत्र, सोने की दो चैन, सोने के एक जोड़ कान के टाप्स, एक सोने की अंगूठी तथा चांदी के एक जोड़ हाथ मे पहनने की गुजरी एवं नकदी 3,37,800 रु जब्त किए। चोरी की जब्त सामग्री की कुल कीमत करीबन 12 लाख रु. आंकी गई, जिसे जब्त किया गया। इस मामले में अभी आगे विवेचना जारी है।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी संयोगितागंज सतीश कुमार पटेल, उपनिरीक्षक अरविंद खत्री, उपनिरीक्षक सीमा मुवेल, सउनि भारतसिंह परिहार, सहायक उनि दिलीप सिंह, प्रधान आरक्षक कालीचरण, राकेश यादव, रामलखन, आर विजय की भूमिका सराहनीय रही।