Theft From MP IPS Officer’s House: MP के IPS अधिकारी के घर चोरी,15 लाख के जेवर और नकदी ले गए चोर

799

Theft From MP IPS Officer’s House: MP के IPS अधिकारी के घर चोरी,15 लाख के जेवर और नकदी ले गए चोर

पटना: मध्यप्रदेश में पदस्थ 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी सूरज वर्मा के पटना में राजीव नगर थाना क्षेत्र की अशोक पुरी कॉलोनी में स्थित घर से चोरी हो गई है। चोर कोई 1500000 रुपए की संपत्ति उड़ा ले गए हैं, जिसमें ₹500000 नगद बताए जाते हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना में राजीव नगर थाना क्षेत्र के अशोक पुरी कॉलोनी में मध्यप्रदेश में पदस्थ आईपीएस अधिकारी के घर में तीन चोरों ने अलमारी का लॉकर तोड़कर करीब 10 लाख की ज्वेलरी और ₹500000 नगद उड़ा लिए। बता दें कि सूरज कुमार वर्मा मध्यप्रदेश के नीमच में एसपी हैं। उनकी पत्नी भी मध्यप्रदेश में ही आईपीएस अधिकारी है। घटना की सूचना मिलते ही राजीव नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है। फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।