Theft in Temple : कंबल ओढ़कर मंदिर में चोरी, दानपेटी पर हाथ साफ़

पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद, पर चेहरा नहीं दिखा

655

Indore : राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में एक मंदिर को चोर ने निशाना बनाते हुए मंदिर में रखी दान पेटी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी के दौरान सीसीटीवी के कैमरों से बचने के लिए चोर कंबल ओढ़कर मंदिर में घुसा और वारदात को अंजाम दिया। यह पूरी वारदात वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और पुलिस ने मामला दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार फरियादी योगेश पिता रमेश चंद्र शर्मा की शिकायत पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि जीवदानी मंदिर जो कि सिलिकॉन सिटी में स्थित है, उसमें बीती रात चोर घुसा था। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे देखे तो पता लगा कि बदमाश अपने आपको कंबल से ढक कर चैनल गेट पर लगे तारों को तोड़ता हुआ नजर आया।

उसके बाद वह मंदिर में घुसा था। मंदिर से उसने दान पेटी चुरा ली। दान पेटी में करीब 20 दिन की दानराशि थी। चोर की तलाश जारी है। कुछ दिन पहले ऐसी ही चादर गैंग ने एक दुकान से 22 लाख के माल पर हाथ साफ़ किया था। अब इसी तरह मंदिर को बनाया निशाना। दोनों ही मामलों में वारदात सीसीटीवी में कैद हुई। ऐसी गैंग का आतंक इतना बढ़ गया है कि गेंग रोज किसी न किसी को अपना निशाना बना रही है।

सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद भी पुलिस अब तक चोर का सुराग तक नहीं लगा पाई है। क्योंकि, किसी चोर का हुलिया नजर नहीं आता। घटना राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र स्थित शिव कुटीर की है। यहां एक मंदिर में कंबल ओढ़कर चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पिछले दिनों थाना प्रभारी द्वारा समस्त संवेदनशील क्षेत्रों में मुहिम चलाकर सीसीटीवी फुटेज लगाए थे, ताकि चोरी की वारदात सहित आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। लेकिन, इसके बावजूद क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है।